रुद्रपुर: युगल किशोर पंत (DM yugal Kishore Pant) ने उधमसिंह नगर के 25वें जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.
डीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दी हैं. डीएम ने स्पष्ट संकेत दिये कि सामाजिक समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा. इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार
कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए यूपी से सटे बॉर्डर और शैक्षिक संस्थानों में रैंडम सैंपलिंग की जाएंगी. पारदर्शी ढंग से कार्य करने के साथ ही अवैध खनन में अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके अलावा गड्ढा मुक्त जनपद और स्वछता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.