काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पिछले साढ़े 4 साल से कछुआ गति से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. रविवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने धीमी गति से चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर निर्माणदायी कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाई तो दूसरी तरफ संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों को फ्लाईओवर के काम पर तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि निर्माणदायी संस्था को 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर तय समयसीमा में कार्य पूरे नहीं होते तो मामले पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान रामनगर और स्टेशन रोड पर संचालित किए जा रहे फ्लाईओवर में आ रही शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर शिकायतों को जल्द नहीं दूर किया गया तो मैटेरियल टेस्टिंग भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः SDRF ने गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी से किया शव का रेस्क्यू, 4 दिन से शख्स था मिसिंग
डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि रेलवे का हिस्से में बनने वाले आरओबी के लिए क्लीयरेंस मिल चुका है और अक्टूबर माह तक किसी प्रकार से भी यह पुल शुरू हो जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के साथ ही दोनों साइडों में सर्विस रोड और नाले का निर्माण पूरा करने के लिए आने वाले 12 दिन का समय दिया गया है. पिछले साढ़े चार साल से ज्यादा के समय में एक फ्लाईओवर का पूरा ना होना कहीं न कही लापरवाही प्रदर्शित करता है.