रुद्रपुरः केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत हर जिले में 75 तालाब बनाए जाने हैं. इसी कड़ी में गदरपुर के पिपलिया में बनाए जा रहे तालाब निर्माण का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमि पूजन किया. उन्होंने सादगी का परिचय देते हुए स्थानीय ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 75 तालाब बनाए जाने हैं और 30 से अधिक जगहों पर तालाब निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
दरअसल, डीएम युगल किशोर पंत (DM Yugal Kishore Pant) ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत विकासखंड गदरपुर के ग्राम पंचायत पिपलिया में तालाब जीर्णाेंद्वार कार्य का भूमि पूजन व स्थलीय निरीक्षण किया. डीएम पंत ने तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण कार्य करने, नीम, पीपल, बरगद के साथ ही देशी आम के पेड़ों समेत छायादार पौधों का रोपण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां
उन्होंने तालाब खुदान कार्य के बाद चारों ओर टेपर में ब्रिक वर्क करने, तीनों ओर ईंट खड़ंजे का निर्माण कराने, तालाब के एक साइड में तीन मीटर चौड़े टाइल्स रोड बनाने के निर्देश दिए. साथ ही तालाब में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए चारों ओर ह्यूम पाइप लगाने को कहा. साथ ही ध्वजारोहण के लिए चबूतरे का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए.
DM युगल किशोर पंत ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजनः डीएम पंत ने नीम के पौधे का रोपण किया और जिलाधिकारी ने सादगी की मिशाल पेश करते हुए स्थानीय लोगों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत अत्यावश्यक परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को मकान की अत्यावश्यकता वाले परिवारों का सर्वे करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः वनाग्नि से बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल की मुहिम, जंगल में तैयार किए 3 हजार तालाब
वहीं, चिन्हित परिवारों को प्राथमिकता के आधार आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में 75 तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत ग्राम पिपलिया में 25 लाख 97 हजार रुपए की लागत से 2.25 एकड़ भूमि पर 144 लाख लीटर जल संग्रहण क्षमता का तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है.