ETV Bharat / state

रुद्रपुर: डीएम बोले- लॉकडाउन में घरों से न निकलें बाहर, जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं खाद्य सामग्री - DM's press conference in Rudrapur

जिले में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और एसएसपी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए प्रशासन असहाय लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहा है.

डीएम ने किया प्रेस वार्ता
डीएम ने किया प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:09 PM IST

रुद्रपुर: राज्य में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और एसएसपी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे, इसके लिए प्रशासन असहाय लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहा हैं. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने जनता से इस मुश्किल घड़ी में पैनिक ना होने की अपील की.

डीएम बोले- लॉकडाउन में घरों से न निकलें बाहर.

प्रदेश में 23 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में हो रही समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी ओर एसएसपी ने पत्रकारों से वार्ता किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग एक हजार वाहनों को डोर टू डोर सब्जी, राशन ओर दूध की सप्लाई के लिए लगाया गया है. इसके अलावा सरकार के आदेश के बाद श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको के खाते में एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें तीन माह का राशन बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन दिया जा रहा है. यही नहीं असहाय लोगों के लिए किच्छा रोड़ राधा स्वामी सत्संग में भी व्यवस्था की गई है. जहां पर रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और समाज से जुड़े तमाम संस्थाएं लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जो भी व्यापारी द्वारा सामानों को महंगे दामों में बेचा जा रहा है. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन राशन, सब्जियों की दुकानों में दामों की लिस्ट जारी करते हुए दुकानों में चस्पा कराएगा.

वहीं, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि जिले में पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर 112 पर हाई कंप्लेन करने के बाद 400 से अधिक लोगों को घर-घर पुलिस ने भोजन पहुंचाया गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले और बाजार में खरीदारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.

रुद्रपुर: राज्य में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और एसएसपी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे, इसके लिए प्रशासन असहाय लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहा हैं. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने जनता से इस मुश्किल घड़ी में पैनिक ना होने की अपील की.

डीएम बोले- लॉकडाउन में घरों से न निकलें बाहर.

प्रदेश में 23 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में हो रही समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी ओर एसएसपी ने पत्रकारों से वार्ता किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग एक हजार वाहनों को डोर टू डोर सब्जी, राशन ओर दूध की सप्लाई के लिए लगाया गया है. इसके अलावा सरकार के आदेश के बाद श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको के खाते में एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें तीन माह का राशन बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन दिया जा रहा है. यही नहीं असहाय लोगों के लिए किच्छा रोड़ राधा स्वामी सत्संग में भी व्यवस्था की गई है. जहां पर रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और समाज से जुड़े तमाम संस्थाएं लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जो भी व्यापारी द्वारा सामानों को महंगे दामों में बेचा जा रहा है. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन राशन, सब्जियों की दुकानों में दामों की लिस्ट जारी करते हुए दुकानों में चस्पा कराएगा.

वहीं, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि जिले में पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर 112 पर हाई कंप्लेन करने के बाद 400 से अधिक लोगों को घर-घर पुलिस ने भोजन पहुंचाया गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले और बाजार में खरीदारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.