ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रशासन ने कसी कमर, DM ने विभिन्न धर्मगुरुओं की ली बैठक - ऋषिकेश पुलिस चेकिंग अभियान

आगामी दिनों में विजयदशमी/दशहरा पर्व, ईद ए मिलाद/मिलाद-उल-नबी, बारावफात, महर्षि बाल्मीकि जयंती नजदीक हैं. त्योहारों में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित किया जा रहा है. रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने धर्मगुरुओं की बैठक ली तो ऋषिकेश में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.

rudrapur news
रंजना राजगुरू
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:39 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर/सोमेश्वर/ऋषिकेशः कोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों के डीएम अलग-अलग समुदाय के धर्मगुरुओं व समाज सेवियों की बैठक ले रहे हैं. जबकि, पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला रहा है. सभी से कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलने से रोका जा सके.

rudrapur news
डीएम रंजना राजगुरु ने विभिन्न धर्मगुरुओं की बैठक ली.

DM रंजना राजगुरू ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आगामी त्योहारों और कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं और समाज सेवियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विजयदशमी/दशहरा पर्व, ईद ए मिलाद/मिलाद-उल-नबी बारावफात, महर्षि बाल्मीकि जयंती नजदीक हैं. बीते सालों तक इन पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गाइडलाइन के अनुसार किसी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग किसी भी दशा में शामिल नहीं हो सकेंगें.

उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक पर्व में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. साथ ही 65 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष से कम आयु वर्ग व ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई अन्य बीमारी हो, वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश द्वार में थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवालश यदि टिकट काउंटर हो तो कैशलैस की व्यवस्था रखा जाए.

rudrapur news
एसडीएम गौरव कुमार और एएसपी राजेश भट्ट की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक.

ये भी पढ़ेंः दलित छात्रा से रेप का प्रयास, असफल होने पर पत्थर से किया सिर पर वार

शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल
काशीपुर कोतवाली में एसडीएम गौरव कुमार और एएसपी राजेश भट्ट की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें तय हुआ कि आगामी 24 अक्टूबर को मां मंशा देवी की शोभायात्रा में इस बार मां के डोले के साथ आयोजकों समेत कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. ईद मिलादुन्नबी के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी. जुलूस के दौरान माइक पर नात व कलाम पेश करने पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान डीजे का उपयोग किया जा सकेगा. वहीं, दशहरे पर इस बार रामलीला के बाहर लगने वाला मेला नहीं लगाया जाएगा.

rudrapur news
सोमेश्वर में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने ली बैठक.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश
सोमेश्वर पुलिस थाने में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने दोनों समुदाय के लोगों से उक्त त्योहारों को आपसी मेल मिलाप और सौहर्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. वहीं, टैक्सी वाहनों में मानक के अनुसार सवारी ले जाने और वाहनों में ओवर लोडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

rudrapur news
ऋषिकेश में चेकिंग अभियान.

ये भी पढ़ेंः सावधान! हंसी की मदद के नाम पर चल रहा फ्रॉड, झांसे में न आएं

त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
ऋषिकेश त्योहारी सीजन के मद्देनजर मुनि की रेती पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करनी शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में गाड़ियों की चेकिंग और सड़क पर नियमों के खिलाफ चल रहे वाहनों पर चालान सीज की कार्रवाई की जा रही हैं. कैलाश गेट चौकी प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि त्योहारों के चलते रूटीन चेकिंग में तेजी लाई गई है. जो आने वाले त्योहारी सीजन तक जारी रहेगा.

रुद्रपुर/काशीपुर/सोमेश्वर/ऋषिकेशः कोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों के डीएम अलग-अलग समुदाय के धर्मगुरुओं व समाज सेवियों की बैठक ले रहे हैं. जबकि, पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला रहा है. सभी से कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलने से रोका जा सके.

rudrapur news
डीएम रंजना राजगुरु ने विभिन्न धर्मगुरुओं की बैठक ली.

DM रंजना राजगुरू ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आगामी त्योहारों और कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं और समाज सेवियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विजयदशमी/दशहरा पर्व, ईद ए मिलाद/मिलाद-उल-नबी बारावफात, महर्षि बाल्मीकि जयंती नजदीक हैं. बीते सालों तक इन पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गाइडलाइन के अनुसार किसी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग किसी भी दशा में शामिल नहीं हो सकेंगें.

उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक पर्व में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. साथ ही 65 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष से कम आयु वर्ग व ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई अन्य बीमारी हो, वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश द्वार में थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवालश यदि टिकट काउंटर हो तो कैशलैस की व्यवस्था रखा जाए.

rudrapur news
एसडीएम गौरव कुमार और एएसपी राजेश भट्ट की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक.

ये भी पढ़ेंः दलित छात्रा से रेप का प्रयास, असफल होने पर पत्थर से किया सिर पर वार

शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल
काशीपुर कोतवाली में एसडीएम गौरव कुमार और एएसपी राजेश भट्ट की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें तय हुआ कि आगामी 24 अक्टूबर को मां मंशा देवी की शोभायात्रा में इस बार मां के डोले के साथ आयोजकों समेत कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. ईद मिलादुन्नबी के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी. जुलूस के दौरान माइक पर नात व कलाम पेश करने पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान डीजे का उपयोग किया जा सकेगा. वहीं, दशहरे पर इस बार रामलीला के बाहर लगने वाला मेला नहीं लगाया जाएगा.

rudrapur news
सोमेश्वर में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने ली बैठक.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश
सोमेश्वर पुलिस थाने में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने दोनों समुदाय के लोगों से उक्त त्योहारों को आपसी मेल मिलाप और सौहर्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. वहीं, टैक्सी वाहनों में मानक के अनुसार सवारी ले जाने और वाहनों में ओवर लोडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

rudrapur news
ऋषिकेश में चेकिंग अभियान.

ये भी पढ़ेंः सावधान! हंसी की मदद के नाम पर चल रहा फ्रॉड, झांसे में न आएं

त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
ऋषिकेश त्योहारी सीजन के मद्देनजर मुनि की रेती पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करनी शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में गाड़ियों की चेकिंग और सड़क पर नियमों के खिलाफ चल रहे वाहनों पर चालान सीज की कार्रवाई की जा रही हैं. कैलाश गेट चौकी प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि त्योहारों के चलते रूटीन चेकिंग में तेजी लाई गई है. जो आने वाले त्योहारी सीजन तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.