खटीमा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान चंपावत जनपद की सीमा पर बनाए गए बैरियर का जिलाधिकारी चंपावत ने निरिक्षण किया. जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जनपद की सीमाओं को सील कर बैरियर लगाए गए हैं.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव के लिए जनपद चंपावत में राज्य के अन्य जनपदों से आवाजाही रोकने के लिए जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगा कर सीमाओं को सील कर दिया गया है. केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों और पास प्राप्त करने वाले वाहनों को ही जनपद में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
पढ़े- श्रीनगर पहुंची गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा, 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
वहीं, प्रशासन की तरफ से लगाए गए कड़े नियमों का ही असर है की जनपद में अभी तक एक भी कोरोना केस नहीं आया है, ऐसे में राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में फसे उत्तराखंड के नागरिकों को वापस लाने की मुहीम शुरू किए जाने पर आज जिलाधिकारी चंपावत सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी चंपावत के साथ चंपावत को उधम सिंह नगर से जोड़ने वाले जगपुड़ा बैरियर पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा नियमों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.