रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. इस खेल महाकुंभ में जिले के 7 विकास खंडों से लगभग 3700 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले महाकुंभ को तीन वर्गों में बाटा गया है. साथ ही यहां से जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट के लिए किया जाएगा, जिसके बाद देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
बता दें, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस महाकुंभ को तीन वर्गों में बांटा गया है. जिसमें पहला वर्ग 14 साल के खिलाड़ियों का, जिसमें 6 खेल होने हैं, दूसरा 15 साल के खिलाड़ियों का, जिसमें 8 खेल होने हैं. तो वहीं 17 साल के खिलाड़ियों के लिए 9 खेलों को रखा गया है.
पढ़ें- कोटद्वारः जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर, उपचार जारी
इस दौरान युवक कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने बताया कि उधम सिंह नगर में आज से 26 दिसम्बर तक जिला खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. सात ब्लाकों से 3700 खिलाड़ी रुद्रपुर पहुच रहे हैं. यहा पर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी देहरादून में प्रतिभाग करेंगे.