ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, टीम को करना पड़ा व्यापारियों के विरोध का सामना

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:17 AM IST

रुद्रपुर में पुलिस-प्रशासन द्वारा एनएच के अधिकारियों संग संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Action on illegal construction of Rudrapur) की गई. अतिक्रमण हटा रही टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: जिले में अतिक्रमण पर पुलिस-प्रशासन (Rudrapur Police Administration) का पीला पंजा चला. जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने एनएच के अधिकारियों संग संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Action on illegal construction of Rudrapur) की. इस दौरान सर्विस लाइन और एनएच के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें चला रहे लोगों के ठेलों को हटाया गया. यही नहीं सर्विस लाइन (Rudrapur Service Line) के किनारे आए एक मकान की सीढ़ी को ध्वस्त किया गया. नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कई वाहनों के चालान भी किए गए. अतिक्रमण हटा रही टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

एनएच-74 की सर्विस लाइन सड़क किनारे और ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर संचालित दुकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एनएचआई विभाग की टीम ने एलाइंस कॉलोनी और फुलसुंगा के लिए बनाई गई सर्विस लाइन सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया. कार्रवाई के दौरान काशीपुर रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे संचालित दुकानों को हटाते हुए सामान जब्त किया गया.
पढ़ें-सीएम के आदेश के बाद चकाचक होंगी देहरादून की सड़कें, पांच नवंबर तक गड्ढे होंगे गायब

इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ साथ महिला पुलिस बल तैनात रहा. अतिक्रमण हटा रही टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. बावजूद इसके अभियान जारी रहा. नगर निगम की टीम ने जहां दुकानों के चालान किए तो वहीं पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड एप के माध्यम से वाहनों के चालान किए. नगर आयुक्त (Rudrapur Municipal Commissioner) विशाल मिश्रा ने बताया कि अभियान फुलसुंगी रोड में चलाया गया. आगे भी अभियान जारी रहेगा. वहीं एसपी सिटी ने बताया कि अतिक्रमण में संयुक्त कार्रवाई की गई. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी किए गए.

रुद्रपुर: जिले में अतिक्रमण पर पुलिस-प्रशासन (Rudrapur Police Administration) का पीला पंजा चला. जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने एनएच के अधिकारियों संग संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Action on illegal construction of Rudrapur) की. इस दौरान सर्विस लाइन और एनएच के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें चला रहे लोगों के ठेलों को हटाया गया. यही नहीं सर्विस लाइन (Rudrapur Service Line) के किनारे आए एक मकान की सीढ़ी को ध्वस्त किया गया. नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कई वाहनों के चालान भी किए गए. अतिक्रमण हटा रही टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

एनएच-74 की सर्विस लाइन सड़क किनारे और ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर संचालित दुकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एनएचआई विभाग की टीम ने एलाइंस कॉलोनी और फुलसुंगा के लिए बनाई गई सर्विस लाइन सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया. कार्रवाई के दौरान काशीपुर रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे संचालित दुकानों को हटाते हुए सामान जब्त किया गया.
पढ़ें-सीएम के आदेश के बाद चकाचक होंगी देहरादून की सड़कें, पांच नवंबर तक गड्ढे होंगे गायब

इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ साथ महिला पुलिस बल तैनात रहा. अतिक्रमण हटा रही टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. बावजूद इसके अभियान जारी रहा. नगर निगम की टीम ने जहां दुकानों के चालान किए तो वहीं पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड एप के माध्यम से वाहनों के चालान किए. नगर आयुक्त (Rudrapur Municipal Commissioner) विशाल मिश्रा ने बताया कि अभियान फुलसुंगी रोड में चलाया गया. आगे भी अभियान जारी रहेगा. वहीं एसपी सिटी ने बताया कि अतिक्रमण में संयुक्त कार्रवाई की गई. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.