गदरपुर: झगड़पुरी गांव में प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने सैकड़ों ग्रामीणों को डिजिटल कार्ड वितरित किये. साथ ही केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया.
इन दिनों नगर पंचायत से लेकर ग्राम सभा में डिजिटल कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गदरपुर के झगड़पुरी गांव में प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के द्वारा लोगों को डिजिटल कार्डों का वितरण किया गया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर डिजिटल कार्ड प्राप्त किए.
ये भी पढ़ेंः कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव
इस दौरान झगड़पुरी के प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि सरकार द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन कर डिजिटल कार्ड बनाए गए हैं. इसके वितरण की शुरुआत आज ग्राम झगड़पुरी में की गई है. हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं लागू की जा रही हैं, वह गांव के हर घर तक पहुंचें, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं.