गदरपुर: जिले के मेहतोष गांव में दो पक्षों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों में लाठी डंडे चलने लगे. पीड़ित परिवार ने संबंधित थाने में तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, विवाद की पूरी घटना आस-पास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी जी से वायरल हो रहा है.
तहरीर में पीड़ित ने बताया, कि गांव के ही रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उनके परिवार के साथ मारपीट की. जब वह बचाने आए तो वो व्यक्ति उनसे भी मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं विक्षिप्त ने जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चलाए. उधर लोगों ने ये पूरी घटना मोबाइल में कैद कर ली, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: 9PM,9 MINUTE: कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, देश ने मनाई 'दिवाली'
वहीं, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह का कहना है, कि माने महतोष गांव से तहरीर मिली है, जिसमें विक्षिप्त युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है.