सितारगंजः नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में 140 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उनके दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए.
सितारगंज में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया गया. जिसमें जिला मुख्यालय रुद्रपुर से पहुंचे पांच डॉक्टरों के पैनल ने दिव्यांगों का चेकअप किया और उनका रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी किया गया. इस शिविर में सितारगंज विधानसभा के अलावा नानकमत्ता से भी काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारों की 'फौज', फारेस्ट गार्ड के 1218 पद के लिए पहुंचे डेढ़ लाख आवेदन
वहीं, शिविर में पहुंचे दिव्यांगों का ऑर्थो सर्जन, आई सर्जन, ईएंटी फिजीशियन, मनो चिकित्सकों ने चेकअप किया. डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि दिव्यागों के लिए लगाए शिविर में स्पेलिस्ट डॉक्टरों की टीम दिव्यांगों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर रही है. जिससे दिव्यांगों को समाज कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके.