गदरपुर: दिनेशपुर पुलिस ने 12 बोर के तंमचे, दो जिंदा कारतूस और ढाई किलो हिरण के मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बलराम विश्वास है, जो नेताजी गांव का रहने वाला है.
पढ़ें- परिवार के साथ खिर्सू के होमस्टे 'बासा' पहुंच रहे पर्यटक
दिनेशपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीती रात दिनेशपुर पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने एक संदिग्थ युवक को पूछताछ के लिए रोका. जब उसकी तलाश ली गई तो उसने पास से हिरण का ढाई किलो मांस, 12 बोर का तंमचा और दो जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.