ETV Bharat / state

उत्तराखंड के ध्रुव डाबर को मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड, काई निस्तारण के लिए बनाया मॉडल

खटीमा के ध्रुव डाबर को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड (Dhruv Dabur got National INSPIRE Award) मिला है. ध्रुव ने तालाबों में काई निस्तारण के लिए मॉडल बनाया है. इसके तहत गंदे पानी से जैविद खाद बनायी गयी है, जो काफी किफायती है. यह खाद किसानों के काम भी आएगी.

Dhruv Dabur got National INSPIRE Award
ध्रुव डाबर को मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:35 PM IST

खटीमाः राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड (National INSPIRE Award) में खटीमा निवासी ध्रुव डाबर ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. तालाबों में उगने वाली काई के निस्तारण के लिए ध्रुव के मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 10 छात्रों के मॉडल का चयन किया गया था. जिसमें ध्रुव डाबर के मॉडल को उत्तराखंड से चुना गया.

बता दें कि तालाबों में यूट्रॉफिकेशन यानी काई (Eutrophication in Pond) एक बड़ी समस्या है. यह पानी में जैविक ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा देती है. काई जमने से तालाबों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. जिससे उसमें रहने वाले जलीय जीवों को काफी परेशानी होती है. इसी समस्या को देखते हुए ध्रुव डाबर ने मैग्नीशियम क्लोराइड (Magnesium Chloride) के प्रयोग से काई को फर्टिलाइजर (जैविक खाद) में परिवर्तित किया है. ध्रुव के इस मॉडल के लिए राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड दिया गया है.

ध्रुव डाबर को मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड

ध्रुव डाबर (Dhruv Dabur got National INSPIRE Award) उत्तराखंड से इंस्पायर अवार्ड (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) पाने वाले इकलौते युवा वैज्ञानिक हैं. सरकार की ओर से ध्रुव के इस मॉडल का पेटेंट कराया जा रहा है. इंस्पायर अवार्ड कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों को दिया जाता है. ध्रुव डाबर ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरु हिमांशु पगरिया और सर्राफ पब्लिक स्कूल को दिया है.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विजेता ध्रुव डाबर (Inspire Award Winner) का कहना है कि उनके इस मॉडल के जरिए आने वाले समय में देश को काफी सस्ते दामों में जैविक खाद उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही किसानों को इस फर्टिलाइजर से काफी फायदा होगा, क्योंकि यह बेस्ट से बना है और इसमें लागत काफी काम आएगी. ध्रुव वर्तमान में सर्राफ पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र हैं. उन्होंने कक्षा आठ से इस मॉडल पर काम शुरू किया था. जो दसवीं होने तक पूरा हो गया.

क्या है यूट्रॉफिकेशनः यूट्रॉफिकेशन ग्रीक शब्द 'यूट्रोफॉस' से बना है. जिसका अर्थ पोषण या समृद्ध है. जब किसी तालाब को पोषक तत्वों से समृद्ध किया जाता है तो उसे यूट्रॉफिकेशन कहा जाता है. इस प्रक्रिया में तालाबों में पौधों और शैवाल का विकास होता है. इसके अलावा पानी में बायोमास की मौजूदगी से ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है. इससे जलीय पारिस्थितिक तंत्र (Aquatic ecosystem) भी प्रभावित होती है.

खटीमाः राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड (National INSPIRE Award) में खटीमा निवासी ध्रुव डाबर ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. तालाबों में उगने वाली काई के निस्तारण के लिए ध्रुव के मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 10 छात्रों के मॉडल का चयन किया गया था. जिसमें ध्रुव डाबर के मॉडल को उत्तराखंड से चुना गया.

बता दें कि तालाबों में यूट्रॉफिकेशन यानी काई (Eutrophication in Pond) एक बड़ी समस्या है. यह पानी में जैविक ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा देती है. काई जमने से तालाबों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. जिससे उसमें रहने वाले जलीय जीवों को काफी परेशानी होती है. इसी समस्या को देखते हुए ध्रुव डाबर ने मैग्नीशियम क्लोराइड (Magnesium Chloride) के प्रयोग से काई को फर्टिलाइजर (जैविक खाद) में परिवर्तित किया है. ध्रुव के इस मॉडल के लिए राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड दिया गया है.

ध्रुव डाबर को मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड

ध्रुव डाबर (Dhruv Dabur got National INSPIRE Award) उत्तराखंड से इंस्पायर अवार्ड (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) पाने वाले इकलौते युवा वैज्ञानिक हैं. सरकार की ओर से ध्रुव के इस मॉडल का पेटेंट कराया जा रहा है. इंस्पायर अवार्ड कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों को दिया जाता है. ध्रुव डाबर ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरु हिमांशु पगरिया और सर्राफ पब्लिक स्कूल को दिया है.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विजेता ध्रुव डाबर (Inspire Award Winner) का कहना है कि उनके इस मॉडल के जरिए आने वाले समय में देश को काफी सस्ते दामों में जैविक खाद उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही किसानों को इस फर्टिलाइजर से काफी फायदा होगा, क्योंकि यह बेस्ट से बना है और इसमें लागत काफी काम आएगी. ध्रुव वर्तमान में सर्राफ पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र हैं. उन्होंने कक्षा आठ से इस मॉडल पर काम शुरू किया था. जो दसवीं होने तक पूरा हो गया.

क्या है यूट्रॉफिकेशनः यूट्रॉफिकेशन ग्रीक शब्द 'यूट्रोफॉस' से बना है. जिसका अर्थ पोषण या समृद्ध है. जब किसी तालाब को पोषक तत्वों से समृद्ध किया जाता है तो उसे यूट्रॉफिकेशन कहा जाता है. इस प्रक्रिया में तालाबों में पौधों और शैवाल का विकास होता है. इसके अलावा पानी में बायोमास की मौजूदगी से ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है. इससे जलीय पारिस्थितिक तंत्र (Aquatic ecosystem) भी प्रभावित होती है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.