रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. ढोंगी बाबा पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और लाखों की ठगी करने का आरोप है. ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया है.
ट्रांजिट कैंप पुलिस के मुताबिक संतान प्राप्ति कराने की लालच में ढोंगी बाबा से करीब 15 लाख रुपये की ठगी की है. इसके साथ ही आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. 26 मार्च, 2021 को कोर्ट के आदेश पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाबा की धरपकड़ शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को रम्पुरा के दुर्गा मंदिर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
पढ़ें- वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक
ये है मामला
पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया है उसके विवाह को कई वर्ष हो चुके है, लेकिन उनकी कोई भी संतान नहीं हो पाई है. संतान ना होने से महिला लंबे समय से परेशान थी. साल 2016 में वह एक बाबा जो कि रम्पुरा स्थित दुर्गा मंदिर में पुजारी राम भक्त के झांसे में आ गयी. ढोंगी बाबा ने उससे संतान उत्पत्ति होने के लिए पूजा पाठ कराने को लेकर धीरे-धीरे 15 लाख से अधिक रुपये भी ऐंठ लिए. इसी बीच बाबा द्वारा उसे झांसे में रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
महिला को ठगी होने का एहसास हुआ तो उसके द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई. जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली. मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ 420, 376, 506, 120B आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है.