काशीपुर: श्री विश्वकर्मा महासभा द्वारा निर्माणाधीन श्री विश्वकर्मा धाम परिसर में भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल धीमान ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने शिरकत की. संचालन डॉ. रमेश चंद शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि और अध्यक्ष द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.
ये भी पढ़ें: ड्रोन करेगा अब फसलों की सुरक्षा, पंतनगर के वैज्ञानिकों ने किया तैयार
रामनगर रोड स्थित श्री विश्वकर्मा धाम परिसर में भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डॉ. रमेश चंद्र शर्मा और अशोक कुमार धीमान ने श्री विश्वकर्मा धाम की ड्राफ्टिंग संरचना के विषय में सभा में मौजूद लोगों को बताया. पत्रकार पुष्पराज धीमान ने संगठन के महत्व को उदाहरण देकर समझाया और डॉ. सुशील कुमार धीमान ने कहा कि हम लोगों को अपनी पहचान धीमान ब्राह्मण नाम से बनानी है और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है.
मुरादाबाद से आये सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि नेपाल और कश्मीर में हमारे धीमान ब्राह्मण समाज के लोगों का शासन रहा है. उन्होंने धीमान ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए संयुक्त बैठक बुलाने का आह्वान किया. गोपाल चंद धीमान ने कहा कि हम धीमान ब्राह्मण वर्ग को जनेऊ जरूर धारण करना चाहिए. उन्होंने विश्वकर्मा सरनेम लगाए जाने पर आपत्ति भी व्यक्त की. कहा कि विश्वकर्मा भगवान का नाम है. हल्द्वानी से आए मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा ने श्री विश्वकर्मा धाम के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की और आगे भी हर प्रकार का सहयोग देने आश्वासन दिया.
भारतीय धीमान समाज में जागरूकता लाने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए रामपुर से पधारे पवन कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन को निस्वार्थ भाव से कार्य सेवा करने पर एक दिन सफलता अवश्य मिलती है. विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के संपादक केदारनाथ धीमान ने बताया कि धीमान ब्राह्मण महासभा का गठन क्यों किया गया.