ETV Bharat / state

काशीपुर में DGP का जन संवाद, शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस और CPU को दी हिदायत - डीजीपी अशोक कुमार का कुमाऊं दौरा

जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने डीजीपी के सामने अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

kashipur
काशीपुर में DGP का जन संवाद
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 6:49 PM IST

काशीपुर: डीजीपी अशोक कुमार शनिवार से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. पहले दिन वे उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना.

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीजीपी.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा. इस दौरान गणमान्य लोगों और जनसमूह ने सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के भीतर चेकिंग को समाप्त करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है और चालान वसूल रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीजीपी ने कुछ दिन के लिए हेलमेट के चालान पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उनका मुख्य काम यातायात व्यवस्थित करना, जाम से मुक्ति दिलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है न कि जुर्माना वसूलकर सरकार का राजस्व बढ़ाना.

इसके अलावा उन्होंने ओवरलोड वाहनों, ड्रिंक एंड ड्राइव और स्टंट करने पर सख्ती बढ़ाने पर जोर दिया है. उनका चालान भी करने का निर्देश दिये हैं. डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर अतिक्रमण से कुप्रभाव पड़ता है. ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर स्थानीय पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. डीजीपी ने व्यापारियों से भी अपील की है कि वे अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों को सम्मानित करें. साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया है. इस कारोबार के पीछे की कड़ियों को जड़ से खत्म करने के लिए एसटीएफ को भी निर्देशित किया है.

काशीपुर: डीजीपी अशोक कुमार शनिवार से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. पहले दिन वे उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना.

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीजीपी.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा. इस दौरान गणमान्य लोगों और जनसमूह ने सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के भीतर चेकिंग को समाप्त करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है और चालान वसूल रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीजीपी ने कुछ दिन के लिए हेलमेट के चालान पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उनका मुख्य काम यातायात व्यवस्थित करना, जाम से मुक्ति दिलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है न कि जुर्माना वसूलकर सरकार का राजस्व बढ़ाना.

इसके अलावा उन्होंने ओवरलोड वाहनों, ड्रिंक एंड ड्राइव और स्टंट करने पर सख्ती बढ़ाने पर जोर दिया है. उनका चालान भी करने का निर्देश दिये हैं. डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर अतिक्रमण से कुप्रभाव पड़ता है. ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर स्थानीय पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. डीजीपी ने व्यापारियों से भी अपील की है कि वे अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों को सम्मानित करें. साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया है. इस कारोबार के पीछे की कड़ियों को जड़ से खत्म करने के लिए एसटीएफ को भी निर्देशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.