जसपुरः तीस हजारी कोर्ट प्रकरण को लेकर वकीलों में भारी रोष है. इसी को लेकर नगर के वकीलों ने एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही ज्ञापन देकर मुआवजा और दोषी पुलिस कर्मचारियों के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की है.
बार एसोसिएशन की बैठक में दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट परिसर में अकारण पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज और गाड़ियों में तोड़फोड़ की निंदा की गई. वहीं, अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा कि घटना में कई अधिवक्ता घायल हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने झूठा आरोप लगाकर अधिवक्ताओं की स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ेंःसिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आज बनेगा रिकॉर्ड, 50 किमी. मानव श्रृंखला बनाकर देंगे बड़ा संदेश
उन्होंने घायल अधिवक्ताओं को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और दोषी पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही सुरक्षा के लिए जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की.