खटीमा: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में डेरा डाल रखा है. इस बीच प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने में जुटी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक व दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) आज नानकमत्ता विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड में बारी-बारी से 10-10 साल मिलकर राज्य को लूटा है. वहीं, भाजपा ने इस 5 सालों में तीन मुख्यमंत्री बदलकर राज्य की जनता के साथ मजाक किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 महीने में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसे वह जनता को गिना सकें.
पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस से उत्तराखंड की जनता ऊब गई है. इसलिए आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उत्तराखंड का विकास कर सकती है. उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.