ETV Bharat / state

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा- देवभूमि में भी दिख रही परिवर्तन की लहर - उत्तराखंड में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का काशीपुर और रामनगर में जोरदार स्वागत हुआ. शनिवार को वे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे.

manish-sisodia
manish-sisodia
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:04 PM IST

काशीपुर/रामनगरः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि मिशन 2022 फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं. देश की राजधानी दिल्ली की तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. इस दौरान सिसोदिया ने आप कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. शनिवार को वे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे.

manish sisodia in uttarakhand
मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां.

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने से अभी तक यहां बिजली, पानी और शिक्षा की समस्या जस की तस है. अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश में बिजली, पानी और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेगी. ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिले.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता को बदलाव चाहिए, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. बता दें कि शनिवार को मनीष सिसोदिया भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसिद कैंची धाम के दर्शन करेंगे.

पढ़ेंः रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों को भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

इससे पहले रामनगर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे मिलने के लिए दूर दराज के इलाकों से लोग पहुंचे थे. तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे मनीष सिसोदिया सिर्फ दो मिनट रुककर चलते बने. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बात नहीं की.

हालांकि, कम समय रामनगर में रुकने के दौरान ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. लोग मनीष सिसोदिया को फूल-मालाएं पहनाने के लिए आतुर नजर आए.

काशीपुर/रामनगरः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि मिशन 2022 फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं. देश की राजधानी दिल्ली की तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. इस दौरान सिसोदिया ने आप कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. शनिवार को वे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे.

manish sisodia in uttarakhand
मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां.

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने से अभी तक यहां बिजली, पानी और शिक्षा की समस्या जस की तस है. अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश में बिजली, पानी और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेगी. ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिले.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता को बदलाव चाहिए, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. बता दें कि शनिवार को मनीष सिसोदिया भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसिद कैंची धाम के दर्शन करेंगे.

पढ़ेंः रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों को भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

इससे पहले रामनगर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे मिलने के लिए दूर दराज के इलाकों से लोग पहुंचे थे. तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे मनीष सिसोदिया सिर्फ दो मिनट रुककर चलते बने. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बात नहीं की.

हालांकि, कम समय रामनगर में रुकने के दौरान ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. लोग मनीष सिसोदिया को फूल-मालाएं पहनाने के लिए आतुर नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.