काशीपुर: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है. आप की गारंटी योजना के रजिस्ट्रेशन इसका परिणाम है.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 21 साल से उत्तराखंड की जनता के लिए बीजेपी और कांग्रेस मजबूरी थी, लेकिन अब प्रदेश की जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में है. राज्य के लोगों की मूलभूत समस्यायें आज भी वैसी ही हैं, जैसे राज्य गठन के समय थी.
पढ़ें- AAP के चुनावी कैंपेन को धार देने उत्तराखंड आ रहे मनीष सिसोदिया, डोर टू डोर कैंपेनिंग में लेंगे भाग
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार के कामकाज से यहां की जनता प्रभावित है. राज्य की पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है और न तो भाजपा और न कांग्रेस इस समस्या को दूर कर पाई है. जनता से टैक्स लेकर इन सरकारों के मंत्रियों और नेताओं ने खुद का विकास कर लिया और जनता वहीं की वही रह गई. आम आदमी पार्टी जनता के हित और जनता के मुद्दे सर्वोपरि रख कर राजनीति करती है.
इस दौरान काशीपुर के आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वह काशीपुर में आज 11 जनवरी से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्रों से कर रहे हैं. वह काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते रहे हैं. उन्हें इस क्षेत्र की जनता की हर समस्या की जानकारी है.
दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी सेवा के लिए एक मौका मांग रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो खुलकर जनता के सामने स्वीकारती है कि अगर जनता की भावनाओं पर खरी नहीं उतरी तो दूसरा मौका न दें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के रूप में उन्हें मिला तो वह इस क्षेत्र की जनता के प्यार और भरोसे को कभी नहीं टूटने देंगे.