ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:59 AM IST

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

kashipur
काशीपुर

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में जमीन की जुताई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम गुलजार में खेती की दो एकड़ जमीन पर दो पक्षों के दावे से विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही खेत में जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लाकर खड़ा कर दिया.

बताया जा रहा है कि करीब 45 वर्ष पूर्व ग्राम गुलजार निवासी रक्षपाल उर्फ रेशम सिंह ने दो एकड़ जमीन गांव के ही गुरदीप सिंह को बेची थी. गुरदीप का कहना है कि तब से ही वह इस जमीन पर खेती करता आ रहा है. धान की फसल काटकर गेहूं बुआई की तैयारी कर रहा था. इसके बाद शनिवार को पत्नी के इलाज के लिए रुद्रपुर गया था. रविवार सुबह 4 बजे रेशम सिंह तीन ट्रैक्टरों से उक्त खेत की जुताई करने लगा. सुबह गांव वालों की सूचना पर जब वह खेत पर पहुंचा तो कई लोग वहीं मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रेशम सिंह का कहना है कि यह जमीन उसी के नाम में है और जमीन उसके नाम से बैंक में बंधक है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय पाठक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लेकर एक ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में जमीन की जुताई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम गुलजार में खेती की दो एकड़ जमीन पर दो पक्षों के दावे से विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही खेत में जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लाकर खड़ा कर दिया.

बताया जा रहा है कि करीब 45 वर्ष पूर्व ग्राम गुलजार निवासी रक्षपाल उर्फ रेशम सिंह ने दो एकड़ जमीन गांव के ही गुरदीप सिंह को बेची थी. गुरदीप का कहना है कि तब से ही वह इस जमीन पर खेती करता आ रहा है. धान की फसल काटकर गेहूं बुआई की तैयारी कर रहा था. इसके बाद शनिवार को पत्नी के इलाज के लिए रुद्रपुर गया था. रविवार सुबह 4 बजे रेशम सिंह तीन ट्रैक्टरों से उक्त खेत की जुताई करने लगा. सुबह गांव वालों की सूचना पर जब वह खेत पर पहुंचा तो कई लोग वहीं मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रेशम सिंह का कहना है कि यह जमीन उसी के नाम में है और जमीन उसके नाम से बैंक में बंधक है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय पाठक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लेकर एक ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.