बाजपुर: शनिवार को स्टोन क्रशर के एक कमरे में कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि उधम सिंह नगर की सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में छोई रोड स्थित राज लक्ष्मी स्टोन क्रशर में काम करने वाला एक कर्मचारी शिवकुमार जब ड्यूटी पर नही पहुंचा तो साथियों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच कर्मचारियों ने देखा कि एक कमरा भीतर से बंद है. जब कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो उस कर्मचारी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के कहर में व्यापार की चमक! इस मॉल में बिक रही है ऑक्सीजन
वही, इस मामले में चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक का कहना है कि स्टोन क्रशर के कमरे में शव मिलने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त शिवकुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव मझौला, जिला बरेली का रहने वाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.