रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस को सुनहरा फार्म के पास नाले में एक युवक का शव बोरे के अंदर मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. विपुल शनिवार की सुबह शौच के लिए निकला था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की और पुलिस को तहरीर भी दी.
जानकारी के अनुसार विपुल मंडल (34) निवासी किच्छा गुरुचरण सिंह के फार्म में काम करता था. विपुल सुनहरा में नानी के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि विपुल शनिवार की सुबह शौच के लिए निकला था. पर वह लौट कर घर नहीं आया. परिजनों ने उसके काम पर चले जाने की आशंका जताई. लेकिन जब विपुल देर शाम तक भी घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर लापता युवक की तलाश शुरू की गई. सोमवार सुबह फिर खोजबीन के दौरान परिजनों को पुल के पास युवक की चप्पल मिली और नाले में एक बोरा दिखाई दिया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाई.
ये भी पढ़े: बेरीनाग: युवती ने पड़ोसी युवक पर लगाया अगवा कर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह व एसपी सिटी देवेंद्र पींचा द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के गले पर निशान पाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि युवक का गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को बोरे में रखकर फेंक दिया गया है.