काशीपुर : क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती सात बहनों में सबसे छोटी थी. जिनमें से पांच बहनों की शादी हो चुकी है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती की मां का बीते 31 मई को स्वर्गवास हो गया था. दो दिन पहले ही तेरहवीं संस्कार के बाद सभी अपने घर जाने को तैयार थे. इसी दौरान सोमवार को अचानक युवती ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन का बना मजाक, ताला लगाकर फरार हुआ परिवार
घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.