ETV Bharat / state

'बैसाखी' पर टिके बिजली के पोल, बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे अफसर - टॉप न्यूज

खटीमा के नोसर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. तहसील क्षेत्र के कई गांवों में एलटी और हाईटेंशन लाइनें खेतों में झूल रही हैं. साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे हुए पड़े हैं. जहां एक ओर बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.

'बैसाखी' पर टिके बिजली के पोल.
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 2:20 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के नोसर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. लापरवाही भी इतनी बड़ी कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इस गांव के खेतों के बीच से 11 हजार किलोवाट की हाई टेंशन विद्युत लाइनें झूल रही हैं. साथ ही इन विद्युत लाइनों को संभाले ये जर्जर पोल खुद लकड़ी के डंडों के सहारे टिके हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन विद्युत विभाग नींद में है.

'बैसाखी' पर टिके बिजली के पोल.

खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सिर्फ नोसर गांव में ही नहीं, बल्कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में एलटी और हाईटेंशन लाइनें खेतों में झूल रही हैं. साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे हुए पड़े हैं. जहां एक ओर बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. वहीं, बिजली के तारों के आपस में टकराने के कारण निकलने वाली चिंगारियों से खेतों में खड़ी फसलें जल कर खाक सकती हैं.

अधिशासी अभियंता विनोद पांडेय ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में एलटी की 200 किमी तक की विद्युत लाइन को सही कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, 70 किमी तक की विद्युत लाइन को सही करने का काम चल रहा है. साथ ही खटीमा में विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार की विद्युत लाइन के दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं. इन स्थानों पर विद्युत पोलों को जल्द बदल कर लाइनों को सही किया जाएगा.

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के नोसर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. लापरवाही भी इतनी बड़ी कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इस गांव के खेतों के बीच से 11 हजार किलोवाट की हाई टेंशन विद्युत लाइनें झूल रही हैं. साथ ही इन विद्युत लाइनों को संभाले ये जर्जर पोल खुद लकड़ी के डंडों के सहारे टिके हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन विद्युत विभाग नींद में है.

'बैसाखी' पर टिके बिजली के पोल.

खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सिर्फ नोसर गांव में ही नहीं, बल्कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में एलटी और हाईटेंशन लाइनें खेतों में झूल रही हैं. साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे हुए पड़े हैं. जहां एक ओर बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. वहीं, बिजली के तारों के आपस में टकराने के कारण निकलने वाली चिंगारियों से खेतों में खड़ी फसलें जल कर खाक सकती हैं.

अधिशासी अभियंता विनोद पांडेय ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में एलटी की 200 किमी तक की विद्युत लाइन को सही कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, 70 किमी तक की विद्युत लाइन को सही करने का काम चल रहा है. साथ ही खटीमा में विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार की विद्युत लाइन के दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं. इन स्थानों पर विद्युत पोलों को जल्द बदल कर लाइनों को सही किया जाएगा.

Intro:एंकर-खेतो में झूल रही है ग्यारह हजार की विद्युत की लाइने। गिरने को तैयार विद्युत पोलो को लकड़ी के डंडो की मदद से रोक रहा है विद्युत विभाग। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। खटीमा में ऐसे दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिह्नित होने के बाद भी अभी तक नही विद्युत विभाग ने नही की है कोई कार्यवाही।
मीडिया द्वारा मामला सामने लाने पर विद्युत विभाग के अधिकारीयो ने जल्द विद्युत पोलो को सही करने की कही बात।

नोट-खबर एफटीपी में - vidyut vibhaag ki laparwahi - नाम के फोल्डर में है।


Body:वीओ- वीडियो में आप देख सकते है कि उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील के नोसर गॉव में किस तरह ग्यारह हजार की विद्युत लाइन और विद्युत पोल झुके हुए है। और इन विद्युत पोलो को विद्युत विभाग द्वारा लकड़ी के डंडो से रोका गया था। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सिर्फ नोसर गॉव ने ही नही है बल्कि तहसील क्षेत्र में कई गॉवो में एलटी और ग्यारह हजार की लाईने खेतो में झूल रही है। साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे हुए पड़े है। जहा बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण आमजन की जान का खतरा बना हुआ है। वही बिजली के तारों के लटकाने के कारण आपस मे टकराने से निकलने वाली चिंगारियों से कई जगह खेतो में खड़ी फसले जल चुकी है।
वही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद पांडेय का कहना है कि खटीमा क्षेत्र में उन्होने एलटी की 200 किमी विद्युत लाइन को सही करने का प्रस्ताव भेजा है। वही 70 किमी विद्युत लाइन को सही करने का चल रहा है। साथ खटीमा में विद्युत विभाग के द्वारा खटीमा में ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिह्नित किये जा चुके हैं। इस स्थानों पर विद्युत पोलो को जल्द चेंज कर विद्युत लाईनो को सही किया जायेगा।

बाइट- विनोद पांडेय अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग खटीमा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.