खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के नोसर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. लापरवाही भी इतनी बड़ी कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इस गांव के खेतों के बीच से 11 हजार किलोवाट की हाई टेंशन विद्युत लाइनें झूल रही हैं. साथ ही इन विद्युत लाइनों को संभाले ये जर्जर पोल खुद लकड़ी के डंडों के सहारे टिके हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन विद्युत विभाग नींद में है.
खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सिर्फ नोसर गांव में ही नहीं, बल्कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में एलटी और हाईटेंशन लाइनें खेतों में झूल रही हैं. साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे हुए पड़े हैं. जहां एक ओर बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. वहीं, बिजली के तारों के आपस में टकराने के कारण निकलने वाली चिंगारियों से खेतों में खड़ी फसलें जल कर खाक सकती हैं.
अधिशासी अभियंता विनोद पांडेय ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में एलटी की 200 किमी तक की विद्युत लाइन को सही कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, 70 किमी तक की विद्युत लाइन को सही करने का काम चल रहा है. साथ ही खटीमा में विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार की विद्युत लाइन के दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं. इन स्थानों पर विद्युत पोलों को जल्द बदल कर लाइनों को सही किया जाएगा.