खटीमा: सितारगंज में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर आग बुझाते पहुंचे दो पड़ोसी भी झुलस गए. वहीं दंपति को 108 की मदद से दोनों को सरकारी अस्पताल सितारगंज भिजवाया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं दोनों पड़ोसी मामूली रूप से झुलसे हैं.
पढ़ें: हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, जानिए स्नान का महत्व
सितारगंज के सिडकुल के पास ग्राम पर्वतीय उकरौली निवासी आनंदी देवी उनके पति अर्जुन राम की गांव में ही परचून की दुकान है. दंपति शाम के समय दुकान में चाय बना रहे थे तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग की लपटों की चपेट में आकर पति-पत्नी बुरी तरीके से झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर दो पड़ोसी पहुंचे. पति-पत्नी को बचाने के दौरान वह भी आग की चपेट में आ गए. आनन-फानन में लोगों द्वारा दंपति को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल सितारगंज इलाज के लिए भिजवाया गया. जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.