ETV Bharat / state

साइबर ठगों के एक कंपनी के खाते से उड़ाए 27 लाख 75 हजार रुपए - काशीपुर में 27 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

पुलिस ने मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है. पीड़िता के खाते से दो दिनों में अलग-अलग खातों में करीब 27 लाख 57 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.

cyber thugs case in kashipur
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:23 PM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी इलाके में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां साइबरों ठगों ने काशीपुर की लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के बैंक खाते से करीब 27 लाख 75 हजार रुपए उड़ा दिए हैं. फर्म ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है. वहीं, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी ने मामले साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है.

लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने बताया कि उनका करंट एकाउंट बाजपुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है. फर्म के खाते से 20 नवंबर को पांच लाख रुपये निकाल कर रूमा नाम की एक महिला के खाते में डाले गए. इसी तरह 20 तारीख को ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये दिनेश और ग्यारह लाख 25 हजार रुपये सुखदेव के खाते में डाले गए. जब उन्हें इस लेनदेन के विषय में जानकारी हुई तो वह हैरत में पड़ गए.

पढ़ें- विदेशों में नौकरी दिलाने में नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार, 19 लोगों को लगाया 30 लाख का चूना

उन्होंने तुरंत ही आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस करने की मांग की, लेकिन पता चला कि पैसा किसी ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर उनके साथ ठगी की है. जिसके बाद उन्होंने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस में तहरीर देकर ठगों को पकड़ने व उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की. चौकी इंचार्ज कुंडेश्वरी कैलाश चंद्र ने बताया कि मामला ऑनलाइन ठगी का होने के चलते जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

काशीपुर: कुंडेश्वरी इलाके में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां साइबरों ठगों ने काशीपुर की लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के बैंक खाते से करीब 27 लाख 75 हजार रुपए उड़ा दिए हैं. फर्म ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है. वहीं, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी ने मामले साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है.

लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने बताया कि उनका करंट एकाउंट बाजपुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है. फर्म के खाते से 20 नवंबर को पांच लाख रुपये निकाल कर रूमा नाम की एक महिला के खाते में डाले गए. इसी तरह 20 तारीख को ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये दिनेश और ग्यारह लाख 25 हजार रुपये सुखदेव के खाते में डाले गए. जब उन्हें इस लेनदेन के विषय में जानकारी हुई तो वह हैरत में पड़ गए.

पढ़ें- विदेशों में नौकरी दिलाने में नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार, 19 लोगों को लगाया 30 लाख का चूना

उन्होंने तुरंत ही आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस करने की मांग की, लेकिन पता चला कि पैसा किसी ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर उनके साथ ठगी की है. जिसके बाद उन्होंने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस में तहरीर देकर ठगों को पकड़ने व उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की. चौकी इंचार्ज कुंडेश्वरी कैलाश चंद्र ने बताया कि मामला ऑनलाइन ठगी का होने के चलते जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.