रुद्रपुर: जनपद में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले रुद्रपुर के हैं. यहां पर साइबर ठगों ने अलग-अलग जगहों से चार लोगों को अपना शिकार बनाते हुए हजारों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, रुद्रपुर निवासी चार शख्सों के साथ साइबर ठगों द्वारा ठगी कर उनके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए. कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रुद्रपुर के रजनीश कुमार ने बताया कि फरवरी माह में उसके पास दो व्यक्तियों द्वारा क्यूआर कोड भेज कर पैसे मिलने का झांसा दिया गया. जिसके बाद उसने क्यूआर कोड स्कैन किया गया तो उसके एकाउंट में 5 रुपये आए. जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 33,999 रुपये उड़ा लिए. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तत्काल साइबर सेल को सूचना दी.
वहीं, मूल रूप से रामपुर व हाल रुद्रपुर निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि उसके द्वारा एक कैमरा फेसबुक में ऑनलाइन मंगवाया था. संपर्क करने पर सामान बेचने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार बताया था. पहले 1,300, 8,000 और फिर अंत में उक्त सारी रकम देने के बाद 8000 और मांगे तो उसे शक हुआ. पैसे न देकर संपर्क करने का प्रयत्न किया तो उसका मोबाइल बंद आया. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ.
जबकि तीसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर व्यापारी आनन्द गोयल के पास एक कॉल आया उसके द्वारा उसने खुद को गूगल का अधिकारी बताया. व्यापारी को झांसे में लेते हुए उसके एकाउंट से 6 हजार रुपये उड़ा लिए. इसके अलावा रुद्रपुर निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा के वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर एक युवती द्वारा अश्लील हरकत करते हुए उसकी वीडियो बना कर ब्लैक मेल कर 39,500 रुपये ठगते हुए एक लाख 10 हजार की डिमांड की गई. जिसके बाद उसके द्वारा मामले कि शिकायत पुलिस को की गई. बाद में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: आज कांग्रेस की तीन अहम वर्चुअल बैठक, जुड़ेंगे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर 4 मुकदमे दर्ज किए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.