काशीपुर: धनतेरस पर काशीपुर (Kashipur Dhanteras) शहर में चहल-पहल मुख्य बाजारों में दिनभर देखने मिलती रही. जगमगाती रोशनी में शहर के मुख्य बाजारों में लोग देर रात तक खरीदारी करते रहे. खरीददारी करने वालों की इतनी भीड़ रही कि लोगों को चलने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी.
गौर हो कि काशीपुर में धनतेरस पर लोगों में खरीदारी को लेकर विशेष उत्साह देखने मिला. इस दौरान शहर के बर्तन बाजार, आभूषण बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, बिजली की झालरों और कपड़ा बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने मिली. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान का पालन करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से बाजार सुनसान पड़े थे. इस बार लोगों ने बिना पाबंदी के जमकर खरीदारी की. माना जाता है कि धनतेरस से दीपावली की शुरुआत हो जाती है. इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हर साल धनतेरस के अवसर पर करोड़ों रुपये का कारोबार होता है.
पढ़ें-धनतेरस पर हल्द्वानी के बाजारों में हुई धन वर्षा, 280 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
परनामी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान के स्वामी राजीव परनामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वॉकल फॉर लोकल को महत्व दिए जाने के आह्वान का असर बाजार में साफ देखा जा रहा है. बाजार में अब तक शत-प्रतिशत चाइना के उत्पादों का बोलबाला रहता था. इस बार बाजार में 60% बोलबाला भारतीय उत्पादों का है. उन्होंने कहा कि बाजार में इस बार देश के साथ साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर से बनी बिजली की झालर बाजार में आई है. इस बार भारतीय उत्पाद बाजार में उतरने से इसको लेकर आम जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार डिजाइनर उत्पादों में छूट दे रहे हैं.
वहीं ग्राहक पूनम ने बताया कि बाजार में महंगाई होने के बावजूद भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा (Jaspur Deputy SDM Seema Vishwakarma) ने आम जनता से अपील की कि वह भी मिट्टी के दीये बेच रहे छोटे-छोटे बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए मिट्टी के दीये खरीदें. उन्होंने कहा कि मैं यह चाहूंगी कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के त्यौहार पर लोगों में दोगुना उत्साह हो.