काशीपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 कचनाल गाजी क्षेत्र में रहने वाले जीत सिंह सुबह गेबिया नाले के किनारे अपने खेत में चारा लेने गए थे. इस दौरान उन्हें गुलदार के शावक की आवाज सुनाई दी. जीत सिंह ने घर आकर अपने पौत्र राजन सिंह को यह बात बताई. राजन सिंह खेत में जाकर गुलदार के शावक को अपने साथ घर ले आए.
राजन सिंह के घर गुलदार का शावक होने की खबर क्षेत्र में फैलते ही आसपास के लोग शावक को देखने उमड़ पड़े. देखते ही देखते हैं मौके पर काफी भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना फोन पर दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- सरकारी भर्तियों की हकीकत, जानिए प्रदेश में क्या है भर्ती की स्थिति
गुलदार का शावक जहां से मिला था उसे वहीं छोड़ने की तैयारी की जा रही है. आसपास के लोगों से उस क्षेत्र में बेवजह ना आने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की दस्तक को देखते हुए कैमरा लगाने की भी तैयारी की जा रही है.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान राजन सिंह ने वन विभाग से उक्त क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है. उनके मुताबिक यह मादा गुलदार पिछले काफी समय से क्षेत्र में दस्तक दे रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.