खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा के मेलाघाट रोड पर अतिक्रमण के चलते नालियां चोक हो गई और बारिश का पानी किसानों के खेतों में भर गया. जिससे खेतों में खड़ी फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई हैं. वहीं, किसानों की शिकायत पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही नालियों से अतिक्रमण हटाने और खेतों से पानी की निकासी कराने की बात कही.
दरअसल, बीते दिनों खटीमा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. मेलाघाट क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाई और नालियों का पानी सीधे किसानों के खेतों में घुस गया. इतना ही नहीं खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं.
ये भी पढ़ेंः खटीमा: अतिक्रमण की जद में आई करीब 300 दुकानें, व्यापारियों ने जताई नाराजगी
वहीं, किसानों ने खेतों में पानी भरने की शिकायत तहसीलदार से की. जिसके बाद तहसीलदार युसूफ अली ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जिस पर तहसीलदार ने व्यापारियों को जेसीबी के जरिए नालियों को खोलने और खेतों से पानी निकालने के निर्देश दिए. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.