खटीमा: सीमान्त क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई ग्राम सभा में शारदा नदी के ओवर फ्लो होने के कारण सूखापुल और कालपुल का क्षेत्र जलमग्न हो गया. शारदा बैराज बनबसा से अधिक पानी की निकासी से देर रात शारदा नहर अचानक ओवर फ्लो हो गई. जिसके चलते नहर का पानी ओवर फ्लो होकर नगरा तराई गांव इलाके में खेतों में भर गया. जिसकी चपेट में आने से ग्रामीणों की धान की पौध, पशुओं का चारा और मक्के की फसल बर्बाद हो गई.
पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार, शारदा नहर के ओवर फ्लो की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का समाधान न किये जाने पर वे अपनी जमीन, घर छोड़कर मजबूरन गांव से पलायन करने को मजबूर हैं.
स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बरसात में क्षेत्र के पानी की निकासी को जिस नहर के माध्यम से नदी में छोड़ा जाता है, उस पुल पर फाटक नहीं है. इसलिए जब भी शारदा नदी का जल स्तर बढ़ता है, नगर के ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव हो जाता है. इस समस्या को लेकर पूर्व में ही उत्तराखंड सरकार ने 9 लाख रुपये का बजट पास कर दिया है.
पढ़े: क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से रेप के प्रयास में पुलिस कर्मी को जेल, हो सकती है बर्खास्तगी
उन्होंने कहा कि शारदा नहर का कार्य क्षेत्र यूपी सरकार के पास होने के कारण निर्माण कार्य में समय लग रहा है. जलभराव की समस्या से निजात को लेकर विधायक ने कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही समस्या का समाधन कराएंगे.