खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा में मौसम ने जमकर कहर बरपाया है. यहां बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलें खराब हो गई है. जिससे किसान काफी मायूस हैं. इसी कड़ी में पीड़ित किसानों ने बैठक कर समूचे खटीमा ब्लॉक को आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. वहीं, मामले पर तहसीलदार युसूफ अली ने पटवारियों को मौका मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, खटीमा ब्लॉक में अंधड़ के साथ बारिश और ओला गिरने से गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसे लेकर रविवार को दर्जनों किसानों ने पुन्नापुर गांव में एक बैठक की. पीड़ित किसानों का कहना है उनकी अस्सी से नब्बे फीसदी गेहूं की फसल खराब हो गई है. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, सरकार ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
वहीं, पुन्नापुर गांव में आयोजित बैठक में पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण किया. साथ ही राजस्व निरीक्षकों को किसानों की खराब हुई फसल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश दिए.
तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि उन्होंने पुन्नापुर गांव पहुंचकर किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण किया है. किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिसपर उन्होंने किसानों की मांग पर राजस्व निरीक्षकों को तत्काल रिपोर्ट तैयार कर उप जिलाधिकारी को देने के निर्देश दिए हैं. जिससे किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल सके.