खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में देर रात एक घर में मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ के घर में घुसने से हड़कंप मचा गया. घरवालों ने फौरन वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ा. वहीं बरसात का सीजन शुरू होते ही आबादी वाले क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
सितारगंज में सिडकुल बाईपास रोड पर स्थित एक घर में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ घर के बाथरूम में घुस गया. घरवालों के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए. साथ ही मगरमच्छ को भगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मगरमच्छ जब नहीं भागा तो लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ा. वहीं गृह स्वामी चंद्र प्रकाश राठौर ने बताया कि घर के पीछे सिंचाई विभाग की एक गूल है. जिसमें बरसात के चलते इन दिनों पानी भरा हुआ है. ये मगरमच्छ गूल से निकल कर लोगों के घरों तक पहुंच गया.
बता दें कि बीते दिनों कई जानवर जंगलों से निकलकर सड़कों पर घूमते देखे गए. इससे लोगों में दहशत को महौल भी है. कई बार इन इलाकों में सांप, हाथी और गुलदार के देखे जाने की भी खबर सामने आई थी.