काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में दो कांवड़िए गंभीर रूप घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद अन्य कांवड़िए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने पुलिस में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की स्वार तहसील के मोहम्मदनगर गांव के अनिल उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश और संजय अन्य कावड़ियों के साथ गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे. जिन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. साथी कांवड़ियों की मानें तो रात करीब 11 बजे के आस पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टोली के बीच में चल रहे संजय और अनिल को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः दंपति के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, 'खाकी' के हाथ अब तक खाली
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, घायल कांवड़ियों को इलाज मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथी कांवड़िए राम अवतार राजपूत ने बताया कि वाहन की पहचान स्कॉर्पियो के रूप में हुई है.