ETV Bharat / state

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की हालत नाजुक - काशीपुर ताजा खबर

काशीपुर में अज्ञात वाहन ने दो कांवड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

Vehicle Hits Two Kanwariya in Kashipur
कांवड़ियों को वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 3:20 PM IST

अज्ञात वाहन की टक्कर में दो कांवड़िए घायल

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में दो कांवड़िए गंभीर रूप घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद अन्य कांवड़िए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने पुलिस में तहरीर दी है.

2 kanwariyas injured in collision of unknown vehicle
कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की स्वार तहसील के मोहम्मदनगर गांव के अनिल उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश और संजय अन्य कावड़ियों के साथ गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे. जिन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. साथी कांवड़ियों की मानें तो रात करीब 11 बजे के आस पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टोली के बीच में चल रहे संजय और अनिल को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः दंपति के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, 'खाकी' के हाथ अब तक खाली

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, घायल कांवड़ियों को इलाज मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथी कांवड़िए राम अवतार राजपूत ने बताया कि वाहन की पहचान स्कॉर्पियो के रूप में हुई है.

अज्ञात वाहन की टक्कर में दो कांवड़िए घायल

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में दो कांवड़िए गंभीर रूप घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद अन्य कांवड़िए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने पुलिस में तहरीर दी है.

2 kanwariyas injured in collision of unknown vehicle
कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की स्वार तहसील के मोहम्मदनगर गांव के अनिल उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश और संजय अन्य कावड़ियों के साथ गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे. जिन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. साथी कांवड़ियों की मानें तो रात करीब 11 बजे के आस पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टोली के बीच में चल रहे संजय और अनिल को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. वहीं, अन्य कांवड़ियों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः दंपति के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, 'खाकी' के हाथ अब तक खाली

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, घायल कांवड़ियों को इलाज मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथी कांवड़िए राम अवतार राजपूत ने बताया कि वाहन की पहचान स्कॉर्पियो के रूप में हुई है.

Last Updated : Aug 6, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.