ETV Bharat / state

चाकू की नोक पर लूट करने वाले 2 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, आईफोन और नकदी बरामद - Two accused arrested in robbery case

Two accused arrested in robbery case ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ आईफोन, 9000 रुपये और बाइक बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 7:05 PM IST

रुद्रपुर: चाकू की नोक कर युवक से आईफोन और नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ आईफोन, 9000 रुपये और बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

23 नवंबर को पीड़ित ने दी थी तहरीर: सीओ अनुष्का बडोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 नवंबर को पीड़ित आरिंदा चौरसिया द्वारा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. जिसमें बताया गया कि 22 नवंबर की शाम को, जब वह गंगापुर रोड स्थित लोहारी शोरूम से आगे जा रहा था, तभी सुनसान सड़क देखकर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और गले में चाकू रख दिया. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उसके हाथ से आईफोन और जेब में रखे 12 हजार 800 रुपये की नकदी लूट ली.

दोनों आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे: तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश गंगापुर रोड पानी वाले मंदिर के पास खड़े हैं. जिस पर टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

दोनों आरोपियों पर केस हैं दर्ज: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित गंगवार निवासी बरेली,रवि प्रकाश निवासी फुलसूंगा रुद्रपुर बताया है. आरोपी रवि प्रकाश के खिलाफ ट्रांजिट कैंप और पंतनगर थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुमित के खिलाफ ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: पथरी का गलत ऑपरेशन करके ली थी महिला की जान, रुद्रपुर के फर्जी डॉक्टर को 7 साल की जेल

रुद्रपुर: चाकू की नोक कर युवक से आईफोन और नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ आईफोन, 9000 रुपये और बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

23 नवंबर को पीड़ित ने दी थी तहरीर: सीओ अनुष्का बडोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 नवंबर को पीड़ित आरिंदा चौरसिया द्वारा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. जिसमें बताया गया कि 22 नवंबर की शाम को, जब वह गंगापुर रोड स्थित लोहारी शोरूम से आगे जा रहा था, तभी सुनसान सड़क देखकर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और गले में चाकू रख दिया. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उसके हाथ से आईफोन और जेब में रखे 12 हजार 800 रुपये की नकदी लूट ली.

दोनों आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे: तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश गंगापुर रोड पानी वाले मंदिर के पास खड़े हैं. जिस पर टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

दोनों आरोपियों पर केस हैं दर्ज: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित गंगवार निवासी बरेली,रवि प्रकाश निवासी फुलसूंगा रुद्रपुर बताया है. आरोपी रवि प्रकाश के खिलाफ ट्रांजिट कैंप और पंतनगर थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुमित के खिलाफ ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: पथरी का गलत ऑपरेशन करके ली थी महिला की जान, रुद्रपुर के फर्जी डॉक्टर को 7 साल की जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.