रुद्रपुरः आखिरकार हत्या के मामले में 15 सालों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को बाजपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी नाम बदल कर पश्चिम बंगाल और केरल में रहा रहा था. इसके अलावा काशीपुर में दो चोर पुलिस के हाथ लगे हैं. सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 4 दिसंबर 2008 को बाजपुर के थापा नगला वीरपुर निवासी सामती सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 3 दिसंबर 2008 की रात को भतीजे राजवीर की उन्हीं की चक्की में काम करने वाले राजा उर्फ राजू निवासी बिहार की हत्या कर दी है, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है.
वहीं, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की, लेकिन आरोपी राजू पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया. जिसके बाद आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी नाम बदल कर अपने ठिकाने बदलता रहा. जिसके बाद 2022 में आईजी कुमाऊं ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया.
इसी कड़ी में जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन पश्चिम बंगाल में पाई गई. जिसके बाद 21 जनवरी 2023 को टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी केरल भाग गया. जिसके बाद 10 अक्टूबर को एसओजी और थाना पुलिस को केरल रवाना किया गया तो आरोपी वहां से भी बच निकला, लेकिन एसओजी ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से पश्चिम बंगाल से उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में सास से लड़कर बहू ने खाया जहर, जंगल में तोड़ा दम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
काशीपुर में दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तारः काशीपुर और आईटीआई थाना क्षेत्र में घरों में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चार लाख की नगदी और सोने चांदी के आभूषण समेत अन्य चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और नोएडा में 14-14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो बीती 8 अक्टूबर को काशीपुर और आईटीआई क्षेत्र में 3 लोगों ने अलग-अलग तहरीर देकर चोरी होने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे. वहीं, टीम को तीनों घटनास्थल पर एक कार दिखाई दी.
पुलिस ने घटना में सामने आई कार और संदिग्धों की तलाश के लिए गजरौला तक की खाक छानी. जिसमें गजरौला से आगे टोल प्लाजा पर कार पर लगे फास्ट टैग कार्ड से वाहन स्वामी का नाम सुरेंद्र सिंह निवासी जहांगीरपुर गौतम बुद्ध नगर (यूपी) हाल पता गाजियाबाद सामने आया. जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर के कुचेसर रोड से आरोपी सुरेंद्र सिंह और राहुल निवासी नगला कटक बुलंदशहर को गिरफ्तार किया.