ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, कोतवाली पहुंचे किच्छा विधायक, ऋषिकेश में जालसाज गिरफ्तार - किच्छा विधायक तिलक राज

Abroad Sending Fraud in Rudrapur रुद्रपुर में कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विदेश भेजने के नाम साढ़े 8 लाख रुपए ले लिए और फर्जी वीजा पकड़ा दिया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने वीजा को फर्जी करार देकर पीड़ित को रोक दिया. अब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे हैं, आरोप है कि रुपए वापस नहीं लौटाए जा रहे हैं. ऐसे में आज पीड़ित और अन्य किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं, निवेश के नाम 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला फरार जालसाज भी गिरफ्तार हुआ है.

Abroad Fraud in Rudrapur
रुद्रपुर कोतवाल का घेराव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 7:21 PM IST

कोतवाली का घेराव करने पहुंचे लोग

रुद्रपुर/ऋषिकेश: कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आज मामले में कार्रवाई न होने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कई लोगों ने कोतवाल का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही. उधर, ऋषिकेश में फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

पुलिस को सौंपी तहरीर में किच्छा के नजीमाबाद निवासी एक शख्स ने बताया कि उसका बेटा स्टडी वीजा पर लंदन में रह रहा था. वो वीजा से कनाडा जाने का विचार बना रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने रुद्रपुर में इमिग्रेशन कार्यालय पहुंच कर संपर्क साधा. जहां पर उसकी मुलाकात इमिग्रेशन मालिक और पार्टनर से हुई. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि वो उसके बेटे को साढ़े 8 लाख रुपए में लंदन से कनाडा टूरिस्ट वीजा में भेज देंगे.

वहीं, पीड़ित ने 50 हजार रुपए एडवांस में इमिग्रेशन कार्यालय में दिए. पीड़ित के मुताबिक, इमिग्रेशन मालिक ने 18 सितंबर को वीजा आने की बात कहा कर 8 लाख रुपए जमा करने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने जमीन पर बैंक से ऋण लेकर 8 लाख रुपए इमिग्रेशन मालिक और पार्टनर को दिए. आरोपियों ने 27 अक्टूबर को बताया कि पासपोर्ट प्रिंट हो चुका है. अब वो फ्लाइट की टिकट करा सकते हैं. पीड़िता का बेटा लंदन से कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गया.
ये भी पढ़ेंः बच्चों ने अपने ही पिता को दी खौफनाक मौत, भाई-बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर किया बाप का मर्डर

जब एयरपोर्ट पर अधिकारियों को वीजा दिखाया गया तो वो फर्जी करा दिया गया. ऐसे में उसे कनाडा जाने की परमिशन नहीं दी गई. इतना ही नहीं पीड़ित के बेटे को कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. 29 नवंबर को वो अपने भाई के साथ इमिग्रेशन मालिकों से मिलने पहुंचा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वो एक दिन में वीजा ठीक करा देंगे, जब आठ दिन बाद भी वीजा ठीक नहीं हुआ तो इमिग्रेशन मालिकों से पैसे वापस करने की बात कही गई.

आरोप है कि संबंधित लोग पैसे लौटाने के मामले में टालमटोल करने लगे. ऐसे में अब पीड़ित ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. आज उन्होंने समर्थकों के साथ कोतवाल से मुलाकात की है. कार्रवाई नहीं होगी तो वो धरने पर बैठेंगे. वहीं, रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Abroad Sending Fraud in Rudrapur
ऋषिकेश में जालसाज गिरफ्तार

ऋषिकेश में फरार आरोपी गिरफ्तार: एक साल पहले शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार चल रहा इनामी जालसाज को रानीपोखरी पुलिस ने नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, 1 दिसंबर 2022 को उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला ने डोईवाला थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहित अग्रवाल निवासी गाजियाबाद ने उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. तभी से पुलिस मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी, लेकिन ठिकाने बार-बार बदलने की वजह से पुलिस को मोहित की स्थाई लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद रानी पोखरी थाना प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने आरोपी को उसके नोएडा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो ऑफिस गाजियाबाद में भी हैं. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम भी रखा गया था.

कोतवाली का घेराव करने पहुंचे लोग

रुद्रपुर/ऋषिकेश: कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आज मामले में कार्रवाई न होने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कई लोगों ने कोतवाल का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही. उधर, ऋषिकेश में फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

पुलिस को सौंपी तहरीर में किच्छा के नजीमाबाद निवासी एक शख्स ने बताया कि उसका बेटा स्टडी वीजा पर लंदन में रह रहा था. वो वीजा से कनाडा जाने का विचार बना रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने रुद्रपुर में इमिग्रेशन कार्यालय पहुंच कर संपर्क साधा. जहां पर उसकी मुलाकात इमिग्रेशन मालिक और पार्टनर से हुई. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि वो उसके बेटे को साढ़े 8 लाख रुपए में लंदन से कनाडा टूरिस्ट वीजा में भेज देंगे.

वहीं, पीड़ित ने 50 हजार रुपए एडवांस में इमिग्रेशन कार्यालय में दिए. पीड़ित के मुताबिक, इमिग्रेशन मालिक ने 18 सितंबर को वीजा आने की बात कहा कर 8 लाख रुपए जमा करने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने जमीन पर बैंक से ऋण लेकर 8 लाख रुपए इमिग्रेशन मालिक और पार्टनर को दिए. आरोपियों ने 27 अक्टूबर को बताया कि पासपोर्ट प्रिंट हो चुका है. अब वो फ्लाइट की टिकट करा सकते हैं. पीड़िता का बेटा लंदन से कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गया.
ये भी पढ़ेंः बच्चों ने अपने ही पिता को दी खौफनाक मौत, भाई-बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर किया बाप का मर्डर

जब एयरपोर्ट पर अधिकारियों को वीजा दिखाया गया तो वो फर्जी करा दिया गया. ऐसे में उसे कनाडा जाने की परमिशन नहीं दी गई. इतना ही नहीं पीड़ित के बेटे को कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. 29 नवंबर को वो अपने भाई के साथ इमिग्रेशन मालिकों से मिलने पहुंचा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वो एक दिन में वीजा ठीक करा देंगे, जब आठ दिन बाद भी वीजा ठीक नहीं हुआ तो इमिग्रेशन मालिकों से पैसे वापस करने की बात कही गई.

आरोप है कि संबंधित लोग पैसे लौटाने के मामले में टालमटोल करने लगे. ऐसे में अब पीड़ित ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. आज उन्होंने समर्थकों के साथ कोतवाल से मुलाकात की है. कार्रवाई नहीं होगी तो वो धरने पर बैठेंगे. वहीं, रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Abroad Sending Fraud in Rudrapur
ऋषिकेश में जालसाज गिरफ्तार

ऋषिकेश में फरार आरोपी गिरफ्तार: एक साल पहले शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार चल रहा इनामी जालसाज को रानीपोखरी पुलिस ने नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, 1 दिसंबर 2022 को उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला ने डोईवाला थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहित अग्रवाल निवासी गाजियाबाद ने उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. तभी से पुलिस मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी, लेकिन ठिकाने बार-बार बदलने की वजह से पुलिस को मोहित की स्थाई लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद रानी पोखरी थाना प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने आरोपी को उसके नोएडा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो ऑफिस गाजियाबाद में भी हैं. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम भी रखा गया था.

Last Updated : Dec 31, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.