खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा में एक युवक को फेसबुक पर तमंचे के साथ रील अपलोड करना भारी पड़ गया. पुलिस ने रील का संज्ञान लेते हुए आरोपी को धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेज दिया. आरोपी के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा के मझोला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हल्दी ग्राम के गुरप्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी फेसबुक प्रोफाइल में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो अवैध तमंचा और कारतूसों का प्रदर्शन करता दिखा था. इसी बीच यह वीडियो भी पुलिस के हाथ लग गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई.
इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर ही आरोपी के पास से 32 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में तमंचा और चाकू के साथ तीन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया
खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह ने फेसबुक में तमंचे के साथ रील अपलोड की थी. जिसमें आरोपी अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहा था. जो आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है. साथ ही सामाजिक शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा है. जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौर हो कि क्षेत्र में यह दूसरा मामला है, जिसमें सोशल मीडिया पर व्यूज पाने और रौब दिखाने के लिए तमंचे के साथ वीडियो अपलोड किया गया. इससे पहले भी कुछ युवकों ने सोशल मीडिया रील बनाने के लिए राह चलती महिला से अभद्रता की थी.