काशीपुर: बीते दिनों स्कूटी से घर जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. काशीपुर पुलिस ने पीड़ित के जीजा समेत उनके फर्म पर कार्यरत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी थी.
गौर हो कि पीड़ित के परिजनों ने बीती 6 जनवरी को कुंडेश्वरी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 30 दिसंबर 2023 की रात्रि को उसका चचेरा भाई जब अपने घर स्कूटी से जा रहा था तो रास्ते मे नूरपुर ढकिया के पास पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही उस पर फायरिंग भी झोंकी. पुलिस ने वादी की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस संबंध में चौकी इंचार्ज विनोद जोशी और एसआई संतोष देवरानी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.
वहीं मुखबिर की सूचना पर घायल व्यक्ति से उसके रिश्तेदारों, व्यवसाय व रंजिश आदि के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की. घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा बताया गया है कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि घायल व्यक्ति के जीजा की उसकी पत्नी पर बुरी नजर होने के कारण वो अपने साले को रास्ते से हटाना चाहता था. ताकि बाद में उसकी पत्नी को विश्वास में लेकर उसकी जमीन को बेचकर दोहरा लाभ ले सके. योजना के मुताबिक जीजा ने अपनी फर्म पर काम करने वाले दो लोगों को तीन लाख रुपए की सुपारी व तमंचा दिया.
पढ़ें-गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! कालसी में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, स्कूल में हंगामा
एक आरोपी की बेटी की शादी होने के कारण पैसे के लालच में उसने घटना में दूसरे को भी तैयार कर लिया. दोनों ने 30 दिसंबर 2023 को व्यक्ति की दुकान से ही पीछा करते हुए ढकिया नंबर 1 पर अंधेरा का फायदा उठाकर गोली मार दी, जिसमें व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने 17 जनवरी को साक्ष्यों के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी के साथ ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.