उधमसिंह नगर: टनकपुर इलाके में फिल्म पुष्पा के स्टाइल में लीसा की तस्करी करने का मामला सामने आया है. ड्राइवर इंडियन ऑयल के ट्रैंकर में पुष्पा स्टाइड में लीसा की तस्करी कर रहा था. हालांकि उसकी ये चालाकी काम नहीं आई और उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. टैंकर से बरामद हुए लीसा की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि ककराली गेट वन विभाग बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे इंडियन ऑयल के टैंकर को शक होने पर रोका गया, तभी जांच करने पर टैंकर के अंदर लीसा उत्पाद बरोजा और तारपीन तेल के पीपो का भरा होना पाया गया. जिसके बाद शारदा वन रेंज के क्षेत्र अधिकारी पूरन चंद जोशी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया.
गिरफ्तार ड्राइवर से वन विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दनया के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था. रास्ते में कई सारी वन विभाग की चौकियों और पुलिस को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर ले आया, लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम से बच नहीं पाया.
ये भी पढ़ें: रामगनर में पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंट को पीटा, मुकदमा दर्ज
वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारी टीम द्वारा रोका गया. ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ, जिससे जांच की गई, तभी टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपे भरे पाए गए. उन्होंने बताया कि जब पूरे माल की जांच की गई तो माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार