टनकपुर: गांव मनिहार गोट में मुखबिर की सूचना पर शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद जोशी ने छापेमारी करके अवैध रूप से चलाई जा रही आरा मशीन पकड़ी है. साथ ही भारी मात्रा में चीरी लकड़ी और उसके लट्ठे बरामद किए हैं. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. बहरहाल वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लकड़ी के 35 नग समेत दो लट्ठे बरामद: शारदा रेंज के वन क्षेत्रधिकारी पूरन चंद जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अपने दल के साथ ग्राम मनिहारगोट में छापेमारी की, जहां से उन्होंने अवैध रूप से संचालित की जा रही आरा मशीन और चीरी गई लकड़ी के 35 नग समेत दो लट्ठे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि एक 5 हॉर्स पावर क्षमता की मोटर भी बरामद हुई है.
आरा मशीन संचालक मौके से फरार: वहीं, अवैध आरा मशीन को संचालित करने वाला संचालक और आरोपी मोहम्मद अलीम मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, इस मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगामी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, उनमें खाकी वर्दी को लेकर खौंफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: ट्रक में छिपाकर अल्मोड़ा ले जाई जा रही 800 पेटी बीयर बरामद, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: रायवाला पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, 22 पेटी अंग्रेजी और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद