उधमसिंह नगर: पंतनगर थाना के सिडकुल चौकी पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं, दूसरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार से 35 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब ₹300000 बताई जा रही है.
सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी की हो रही थी घटनाएं: एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि कुछ समय से सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं. जिससे वादियों की तहरीर पर थाना पंतनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसी क्रम में 2 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर चौकी पुलिस ने सिडकुल के डेकन कंपनी के पास से चोरी हुई बाइक के साथ दीपक शर्मा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 9 चोरी की बाइक की बरामद: आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर में चोरी करता था और चोरी की बाइक ओने-पोने दाम पर बेचता था. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है, जबकि दोनों नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Grindr APP से लोगों को फंसाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, एसओजी ने 3 आरोपियों को दबोचा
पहाड़ों पर तस्करी करने जा रहा तस्कर गिरफ्तार: काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस द्वारा गौलापुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक ईनोवा कार बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी. जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार चालक ने तेज गति से वाहन चला दिया, लेकिन पुलिस ने पीछा करके चालक को पकड़ लिया. वहीं, जब तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहाड़ों पर शराब की तस्करी करने लिए जा रहा था. बहरहाल पुलिस ने कार को सीज करने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: Check Bounce Case: 10 लाख के लोन की नहीं चुकाई किस्त, चेक हुआ बाउंस, अब हुई जुर्माने के साथ जेल की सजा