ETV Bharat / state

पहले धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, फिर हो गये फरार, अब तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

crime in Rudrapur रुद्रपुर के घास मंडी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में वादी ऋषभ गुप्ता द्वारा एक महिला को परेशान करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

case
उधमसिंह नगर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:48 PM IST

उधमसिंह नगर क्राइम न्यूज

रुद्रपुर: क्षेत्र के घास मंडी में 9 अगस्त की रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें कुछ व्यक्ति एक युवक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तीन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला:सीओ सिटी अनुष्का बडोला ने बताया 10 अगस्त को वादी अनिल गुप्ता निवासी घास मंडी ने तहरीर देते हुए बताया की 8/9 अगस्त की रात उसका बेटा ऋषभ गुप्ता घास मंडी में मोमोज खाने गया था, तभी रमपुरा निवासी गोविंद शर्मा, कुंदन कोली और घास मंडी निवासी सोनू उर्फ सम्मी ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस से बचने के लिए आरोपी बदलते रहे अपने ठिकाने: तहरीर मिलने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलते रहे. आखिरकार कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर किया. आरोपी कुंदन कोली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार को भूरारानी स्थित एक खाली प्लॉट से भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में युवक की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

आरोपियों ने वादी द्वारा परेशान करने की कही बात: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ऋषभ गुप्ता एक महिला को आते-जाते वक्त टोंट मार कर परेशान करता है. घटना के दिन ऋषभ गुप्ता उन्हें घास मंडी में ठेली के पास मोमोज खाते हुए दिखाई दिया, तभी इनकी आपस में गाली गलौज और धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से रम्पुरा गए और वहां से तलवार लेकर ऋषभ गुप्ता पर हमला कर घायल कर दिया. आरोपी गोविंद और कुंदन के खिलाफ पूर्व में भी रुद्रपुर कोतवाली में अपराधिक मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें: वृद्धावस्था पेंशन के रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकली महिला, बदमाश ने धक्का मारकर लूटा, दो घंटे में ऐसे हुआ केस सॉल्व

उधमसिंह नगर क्राइम न्यूज

रुद्रपुर: क्षेत्र के घास मंडी में 9 अगस्त की रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें कुछ व्यक्ति एक युवक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तीन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला:सीओ सिटी अनुष्का बडोला ने बताया 10 अगस्त को वादी अनिल गुप्ता निवासी घास मंडी ने तहरीर देते हुए बताया की 8/9 अगस्त की रात उसका बेटा ऋषभ गुप्ता घास मंडी में मोमोज खाने गया था, तभी रमपुरा निवासी गोविंद शर्मा, कुंदन कोली और घास मंडी निवासी सोनू उर्फ सम्मी ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस से बचने के लिए आरोपी बदलते रहे अपने ठिकाने: तहरीर मिलने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलते रहे. आखिरकार कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर किया. आरोपी कुंदन कोली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार को भूरारानी स्थित एक खाली प्लॉट से भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में युवक की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

आरोपियों ने वादी द्वारा परेशान करने की कही बात: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ऋषभ गुप्ता एक महिला को आते-जाते वक्त टोंट मार कर परेशान करता है. घटना के दिन ऋषभ गुप्ता उन्हें घास मंडी में ठेली के पास मोमोज खाते हुए दिखाई दिया, तभी इनकी आपस में गाली गलौज और धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से रम्पुरा गए और वहां से तलवार लेकर ऋषभ गुप्ता पर हमला कर घायल कर दिया. आरोपी गोविंद और कुंदन के खिलाफ पूर्व में भी रुद्रपुर कोतवाली में अपराधिक मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें: वृद्धावस्था पेंशन के रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकली महिला, बदमाश ने धक्का मारकर लूटा, दो घंटे में ऐसे हुआ केस सॉल्व

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.