रुद्रपुर: पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रार्थी सुच्चा सिंह निवासी निवासी गोविंदपुरा उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपने बेटे इंद्रजीत को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना चाहता था. इसलिए वह बरार ओवरसीज बाईपास रोड गाबा चौक के ऑफिस गया. जहां उसकी मुलाकात बरार ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह और उसकी पत्नी किरन दीप कौर और ससुर मनमोहन सिंह से हुई.
तीनों आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि वह उसके बेटे इंद्रजीत सिंह को इंग्लैंड पढ़ाई के लिए भेज देंगे. इसके लिए उसे 15 लाख रुपए देने होंगे. जिसके बाद तीनों आरोपी उसके घर भी आए और डॉक्यूमेंट जमा करने को कहा. साथ ही पीड़ित से 22 अप्रैल 2022 से 17 अगस्त 2022 तक अलग-अलग समय में 14 लाख 20 हजार रुपए जमा करा लिए. इसके अलावा पीड़ित के बेटे इंद्रजीत के क्रेडिट कार्ड से कुछ रकम निकालते हुए उससे ब्लैंक चेक में भी साइन करा लिए. वहीं, जब आरोपियों से बेटे को इंग्लैंड भेजने की बात पूछी गई, तो वह सितंबर तक वीजा आने की बात कहकर टालमटोल करने लगे.
ये भी पढ़ें: जमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त
ऐसे में जब सितंबर में भी वीजा नहीं मिला, तो पीड़ित ने दिए पैसे वापस मांगे. इस दौरान तीनों ने एक माह में सारी रकम वापस करने की बात कही, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी रकम वापस नहीं की गई. जिससे पीड़ित ने ओवरसीज के मालिकों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी. लेकिन कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसएसपी को मामले से अवगत कराया गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पीड़ित द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: फरार आरोपियों के घर बजा मुनादी का ढोल, झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर कुर्की के नोटिस चस्पा