काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में देर शाम बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर काम कर रही क्रेन का आधा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया. गनीमत रही कि जिस वक्त क्रेन गिरी, उस वक्त मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर दिन में कई बार काशीपुर-रामनगर के बीच ट्रेन भी गुजरती है. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दें कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर बाजपुर रोड, रेलवे स्टेशन रोड और रामनगर रोड पर बीते साढ़े 5 सालों से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. बुधवार देर शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर रोडवेज बस स्टेशन के पास एक भीषण हादसा होते-होते बच गया. जहां पुल पर काम कर रही क्रेन का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया.
ये भी पढ़ेंः तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम उल्टे पांव लौटी
क्रेन का टूटा हिस्सा बिजली के तारों को तोड़ते हुए जमीन पर गिरा. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा नीचे से कोई गुजर नहीं रहा था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
फिलहाल, क्रेन को रेलवे लाइन से जेसीबी के माध्यम से हटा दिया गया है. जिस रेलवे लाइन के ऊपर क्रेन गिरी है. वहां से काशीपुर-रामनगर के बीच ट्रेन भी गुजरती है. ऐसे में यदि क्रेन के गिरने के समय वहां से कोई ट्रेन गुजरती तो एक भयानक हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था. वहीं, हादसे में रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसका आकलन रेलवे अधिकारी कर रहे हैं.