काशीपुर: शहर में जाम की समस्या को पटरी पर लाने के लिये तैनात की गई सीपीयू ने एक बेहोश पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जिससे युवक को समय रहते इलाज मिल गया. वहीं सीपीयू उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला के इस कार्य की नगर में काफी प्रशंसा हो रही है.
दरअसल, बीते रोज सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर रामलीला मैदान गेट के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कांस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया.
पढ़ें-अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा
आंशिक रूप से होश में आने पर उक्त युवक ने अपनी उम्र 28 वर्ष व स्वयं को जिला अल्मोड़ा के चौखुटिया के सेमलखेत निवासी बताया. इसके अलावा उक्त युवक कुछ नहीं बता पाया. फिलहाल काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.