ETV Bharat / state

सड़क पर बेहोश पड़े युवक के लिए CPU जवान बने देवदूत, वक्त रहते पहुंचाया अस्पताल - CPU Police Work in Kashipur

सिटी पेट्रोलिंग यूनिट काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर रामलीला मैदान गेट के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कांस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया.

हॉस्पिटल में भर्ती युवक.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:49 AM IST

काशीपुर: शहर में जाम की समस्या को पटरी पर लाने के लिये तैनात की गई सीपीयू ने एक बेहोश पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जिससे युवक को समय रहते इलाज मिल गया. वहीं सीपीयू उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला के इस कार्य की नगर में काफी प्रशंसा हो रही है.

दरअसल, बीते रोज सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर रामलीला मैदान गेट के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कांस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया.

पढ़ें-अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा

आंशिक रूप से होश में आने पर उक्त युवक ने अपनी उम्र 28 वर्ष व स्वयं को जिला अल्मोड़ा के चौखुटिया के सेमलखेत निवासी बताया. इसके अलावा उक्त युवक कुछ नहीं बता पाया. फिलहाल काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

काशीपुर: शहर में जाम की समस्या को पटरी पर लाने के लिये तैनात की गई सीपीयू ने एक बेहोश पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जिससे युवक को समय रहते इलाज मिल गया. वहीं सीपीयू उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला के इस कार्य की नगर में काफी प्रशंसा हो रही है.

दरअसल, बीते रोज सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा और कांस्टेबल सुनील भदुला को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर रामलीला मैदान गेट के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कांस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया.

पढ़ें-अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा

आंशिक रूप से होश में आने पर उक्त युवक ने अपनी उम्र 28 वर्ष व स्वयं को जिला अल्मोड़ा के चौखुटिया के सेमलखेत निवासी बताया. इसके अलावा उक्त युवक कुछ नहीं बता पाया. फिलहाल काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

Intro:

Summary- काशीपुर में नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु तैनात सीपीयू कर्मियों के द्वारा आज एक सराहनीय कार्य के तहत सड़क किनारे पड़े युवक को जीवन देकर किया गया।


एंकर- नगर की कानून व्यवस्था व
जाम की समस्या को पटरी पर लाने के लिये तैनात की गयी सीपीयू ने आज सड़क पर बेहोश पड़े एक युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। उनके द्वारा किये गये इस कार्य की सर्वत्रा प्रशंसा की जा रही है।
Body:वीओ- दरअसल आज सिटी पेट्रोलिंग यूनिट सीपीयू काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा व कांस्टेबिल सुनील भदुला को
सूचना मिली कि रामनगर रोड पर श्री रामलीला मैदान गेट के पास सड़क पर एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कॉस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाकर
उसका उपचार कराया। आंशिक रूप से होश में आने पर उक्त युवक ने अपनी उम्र 28 वर्ष व स्वयं को जिला अल्मोड़ा के चैखुटिया के सेमलखेत निवासी चंदन पुत्रा रतनराम बताया। इसके अलावा उक्त युवक कुछ नहीं बता पाया। फिलहाल काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.