काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में देर रात बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से छत गिर गई है. हादसे में पति पत्नी की दबने से मौत हो गई है, जबकि उनकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल नातिन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि काशीपुर में देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे गांव मिस्सरवाला में एक मकान की दीवार ढह गई. जिसके चलते मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. मकान के अंदर रहने वाले 65 वर्षीय नसीर और उनकी 64 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की मौके पर ही दबने से मौत हो गई,जबकि 18 वर्षीय नातिन मंतशा गंभीर रूप में घायल हो गई.घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन की टीम को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Pauri Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, रफ्तार बनी वजह
राहत एवं बचाव कार्य टीम के पहुंचने से पहले ही शुरू कर दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्राम पंचायत मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे के बीच की है. मकान के पीछे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे मकान का लेंटर गिर गया. उन्होंने शासन प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को तत्काल मदद प्रदान किए जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: अमरूद तोड़ते समय भरभरा कर गिरा मकान का छज्जा, मां-बेटी घायल