ETV Bharat / state

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - Kashipur Latest News

काशीपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने के आरोप लगाया. इस दौरान पार्षदों ने बैठक में हंगामा भी किया. पार्षदों का कहना है कि टैक्स विभाग के अधिकारी टैक्स वसूली में लापरवाही बरत रहे हैं.

Kashipur Hindi News
काशीपुर न्यूज
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:28 AM IST

काशीपुर: कोरोना संक्रमण के चलते करीब छह माह बाद हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में निगम की आय वृद्धि के मुद्दे पर पार्षदों ने कम टैक्स वसूली होने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने टैक्स विभाग पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टैक्स विभाग के कर्मियों के बदलने तक की मांग की. जिस पर मेयर ऊषा चौधरी ने टैक्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई और भ‌विष्य में टैक्स वसूली में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी.

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा.

बता दें, बीते गुरुवार को नगर निगम सभागार में निगम बोर्ड की बैठक होनी थी. लेकिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पालिका के पूर्व सदस्य नरेंद्र मानस के आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा कर बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद बीते रोज मेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त गौरव सिंघल की मौजूदगी में निगम बोर्ड की बैठक शुरू हुई.

बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने टैक्स वसूली को लेककर हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने टैक्स विभाग पर टैक्स वसूली में लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान पार्षद फिरोज हुसैन ने कई ऐसे संस्थानों के नाम गिनाए जिनसे टैक्स वसूली में लापरवाही बरती गई है.

पार्षदों की टैक्स वसूली में लापरवाही के आरोपों से नाराज मेयर ऊषा चौधरी ने टैक्स विभाग के कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों को सख्ती के साथ टैक्स वसूलने के निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि आगामी 2 नवंबर को टैक्स विभाग की मीटिंग होगी जिसमें पार्षद भी रहेंगे. इस दौरान टैक्स वसूली की समक्षा की जाएगी.

रढ़ेे- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर मेयर ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड में जले फड़ो के पुनर्निर्माण के लिए नगर निगम की तरफ से ₹11 लाख 80 हजार के बजट की मंजूरी के बारे में भी जानकारी दी.

काशीपुर: कोरोना संक्रमण के चलते करीब छह माह बाद हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में निगम की आय वृद्धि के मुद्दे पर पार्षदों ने कम टैक्स वसूली होने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने टैक्स विभाग पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टैक्स विभाग के कर्मियों के बदलने तक की मांग की. जिस पर मेयर ऊषा चौधरी ने टैक्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई और भ‌विष्य में टैक्स वसूली में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी.

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा.

बता दें, बीते गुरुवार को नगर निगम सभागार में निगम बोर्ड की बैठक होनी थी. लेकिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पालिका के पूर्व सदस्य नरेंद्र मानस के आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा कर बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद बीते रोज मेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त गौरव सिंघल की मौजूदगी में निगम बोर्ड की बैठक शुरू हुई.

बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने टैक्स वसूली को लेककर हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने टैक्स विभाग पर टैक्स वसूली में लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान पार्षद फिरोज हुसैन ने कई ऐसे संस्थानों के नाम गिनाए जिनसे टैक्स वसूली में लापरवाही बरती गई है.

पार्षदों की टैक्स वसूली में लापरवाही के आरोपों से नाराज मेयर ऊषा चौधरी ने टैक्स विभाग के कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों को सख्ती के साथ टैक्स वसूलने के निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि आगामी 2 नवंबर को टैक्स विभाग की मीटिंग होगी जिसमें पार्षद भी रहेंगे. इस दौरान टैक्स वसूली की समक्षा की जाएगी.

रढ़ेे- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर मेयर ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड में जले फड़ो के पुनर्निर्माण के लिए नगर निगम की तरफ से ₹11 लाख 80 हजार के बजट की मंजूरी के बारे में भी जानकारी दी.

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.