ETV Bharat / state

काशीपुर मेयर समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रशासन में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:57 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है. उसी कड़ी में काशीपुर क्षेत्र में दो दिनों की कोरोना रिपोर्ट में नगर निगम की मेयर और उनके पति के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक और अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

kashipur
कोरोना का कहर

काशीपुर: कई दिनों की शांति के बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. काशीपुर नगर निगम की मेयर और उनके पति के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक और अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन बैठक आयोजित कर शहर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

काशीपुर में 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक, एक महिला और पुरूष कर्मी के बाद नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. हालांकि, तत्काल तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है. बीती देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. इनमें एक दो वर्षीय बालक, 52 और 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 और 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं. आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं. जिनमें 28, 21, 21 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति और एक 15 वर्षीय किशोरी है.

मोहल्ला काजीबाग में चार कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. जिनमें 5 और 11 वर्षीय बालक, 59 और 33 वर्षीय महिला शामिल है. खड़कपुर देवीपुरा में युवक (23) युवती (23) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उधर, गढ़ीनेगी में 22, 25 और 29 वर्षीय युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.

मौ गंज में 69 वर्षीय व 65 वर्षीय वृद्ध तथा 20 वर्षीय युवक, जसपुर खुर्द में 40 वर्षीय व्यक्ति, गौतमनगर 57 वर्षीय वृद्ध व 61 वर्षीय वृद्धा, पटेलनगर 18 व 14 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय व्यक्ति कचनाल गोसाई में 49 वर्षीय व कटोराताल में 29 वर्षीय व्यक्ति सुभाषनगर, 27 वर्षीय कुमाऊं कॉलोनी में 26 वर्षीय दभौरा मुस्तकम, 45 वर्षीय महेशपुर का, 34 वर्षीय ढकिया गुलाबो में 43 वर्षीय, पुष्प बिहार 15 वर्षीय किशोरी, वैशाली कॉलोनी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पढ़ें: कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

वहीं, मौ बांसफोड़ान 43 वर्षीय, मौ किला 19 वर्षीय युवक, प्रकाश रेजीडेंशियल कॉलोनी में 43 वर्षीय, होटल मैनोर में 50 वर्षीय व मुख्य बाजार का 24 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. मौ अल्लीखां निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुंडेश्वरी में 25 वर्षीय युवती रतन सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक के अलावा गंगानगर राजस्थान के दो वृद्ध जिनका सैंपल यहां लिया गया था. जिसमें 70 व 63 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये हैं.

काशीपुर: कई दिनों की शांति के बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. काशीपुर नगर निगम की मेयर और उनके पति के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक और अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन बैठक आयोजित कर शहर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

काशीपुर में 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक, एक महिला और पुरूष कर्मी के बाद नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. हालांकि, तत्काल तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है. बीती देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. इनमें एक दो वर्षीय बालक, 52 और 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 और 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं. आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं. जिनमें 28, 21, 21 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति और एक 15 वर्षीय किशोरी है.

मोहल्ला काजीबाग में चार कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. जिनमें 5 और 11 वर्षीय बालक, 59 और 33 वर्षीय महिला शामिल है. खड़कपुर देवीपुरा में युवक (23) युवती (23) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उधर, गढ़ीनेगी में 22, 25 और 29 वर्षीय युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.

मौ गंज में 69 वर्षीय व 65 वर्षीय वृद्ध तथा 20 वर्षीय युवक, जसपुर खुर्द में 40 वर्षीय व्यक्ति, गौतमनगर 57 वर्षीय वृद्ध व 61 वर्षीय वृद्धा, पटेलनगर 18 व 14 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय व्यक्ति कचनाल गोसाई में 49 वर्षीय व कटोराताल में 29 वर्षीय व्यक्ति सुभाषनगर, 27 वर्षीय कुमाऊं कॉलोनी में 26 वर्षीय दभौरा मुस्तकम, 45 वर्षीय महेशपुर का, 34 वर्षीय ढकिया गुलाबो में 43 वर्षीय, पुष्प बिहार 15 वर्षीय किशोरी, वैशाली कॉलोनी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पढ़ें: कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

वहीं, मौ बांसफोड़ान 43 वर्षीय, मौ किला 19 वर्षीय युवक, प्रकाश रेजीडेंशियल कॉलोनी में 43 वर्षीय, होटल मैनोर में 50 वर्षीय व मुख्य बाजार का 24 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. मौ अल्लीखां निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुंडेश्वरी में 25 वर्षीय युवती रतन सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक के अलावा गंगानगर राजस्थान के दो वृद्ध जिनका सैंपल यहां लिया गया था. जिसमें 70 व 63 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.